हल्द्वानी, उत्तराखंड. पर्वतीय क्षेत्रों में खेती-किसानी कोई सरल काम नहीं होता। ऐसे खेतों में किसानी के लिए बैलों या बड़े ट्रैक्टर का इस्तेमाल संभव नहीं होता। इस समस्या का समाधान बनकर सामने आई यह मशीन। इसे पावर वीडर कहते हैं। यह किसानों के लिए मददगार साबित हुई है। करीब साढ़े पांच हॉर्स पॉवर की इस मशीन का वजन 70-80 किलो होता है। इस पावर वीडर ने पर्वतीय क्षेत्रों में क्रांति ला दी है। आगे पढ़िए-मशीन खरीदने पर मिलती है सब्सिडी...