हटके डेस्क: आपने आजतक कई शादियां देखी होंगी। कई ग्रैंड शादी की फोटोज और वीडियोज देख लगता है कि काश हमारे पास भी इतने पैसे होते कि हम भी ऐसी आलीशान शादी कर पाते। भारत में सेलिब्रिटीज की शादी की तस्वीरें चर्चा का विषय बन जाती है। अंबानी परिवार की शादी की फोटोज तो काफी चर्चित हुई थी। लेकिन आज हम आपको जिस कपल की वेडिंग फोटोज दिखाने जा रहे हैं, उसे देख आजतक के सारे मोमेंट्स आप भूल जाएंगे। ब्रिटेन में रहने वाले एक कपल ने कोरोना के कारण ड्राइव इन वेडिंग प्लान की। यानी उनकी शादी में मेहमानों को गाड़ी से उतरने की परमिशन नहीं थी। मेहमानों ने 500 एकड़ में की गई इस शादी में गाड़ियों में बैठकर ही कपल को आशीर्वाद दिया। इस शादी में मेहमान ऑडी, लैंड रोवर और लेम्बोर्गिनी जैसी गाड़ियों में बैठे नजर आए। कोरोना के दौर में हुई इस शादी ने लोगों का ध्यान खींचा है।