अंबानी के घर की शादी भी हो गई इस कपल के आगे फेल, ऑडी-लैंड रोवर-लेम्बोर्गिनी में बैठकर मेहमानों ने देखे 7 फेरे

हटके डेस्क: आपने आजतक कई शादियां देखी होंगी। कई ग्रैंड शादी की फोटोज और वीडियोज देख लगता है कि काश हमारे पास भी इतने पैसे होते कि हम भी ऐसी आलीशान शादी कर पाते। भारत में सेलिब्रिटीज की शादी की तस्वीरें चर्चा का विषय बन जाती है। अंबानी परिवार की शादी की फोटोज तो काफी चर्चित हुई थी। लेकिन आज हम आपको जिस कपल की वेडिंग फोटोज दिखाने जा रहे हैं, उसे देख आजतक के सारे मोमेंट्स आप भूल जाएंगे। ब्रिटेन में रहने वाले एक कपल ने कोरोना के कारण ड्राइव इन वेडिंग प्लान की। यानी उनकी शादी में मेहमानों को गाड़ी से उतरने की परमिशन नहीं थी। मेहमानों ने 500 एकड़ में की गई इस शादी में गाड़ियों में बैठकर ही कपल को आशीर्वाद दिया। इस शादी में मेहमान ऑडी, लैंड रोवर और लेम्बोर्गिनी जैसी गाड़ियों में बैठे नजर आए। कोरोना के दौर में हुई इस शादी ने लोगों का ध्यान खींचा है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 7, 2020 6:30 AM IST
111
अंबानी के घर की शादी भी हो गई इस कपल के आगे फेल, ऑडी-लैंड रोवर-लेम्बोर्गिनी में बैठकर मेहमानों ने देखे 7 फेरे

30 साल के रोमा पोपट और विनल पटेल ने 500 एकड़ की जमीन पर अपनी शादी प्लान की। उनकी शादी एक बड़े स्क्रीन पर भी दिखाई गई। इस शादी तस्वीर वायरल हो रही है। 

211

शादी में मेहमानों का स्वागत अनोखे तरीके से किया गया। ये मेहमान गाड़ियों के अंदर से ही शादी के साक्षी बने। उन्हें कार में ही स्नैक्स दिए गए। साथ ही हैंड सैनिटाइजर भी। 

311

ब्रिटेन में अभी शादी में मात्र 15 लोगों को जमा होने की परमिशन है। लेकिन इस कपल ने कार में मेहमानों को आने की बात कहकर अपने 250 रिलेटिव्स को शादी में बुला लिया। 
 

411

शादी के बाद कपल ने इस अंदाज में आए मेहमानों के साथ मुलाक़ात की। दोनों ने इसे यादगार लम्हा बताया। 

511

नॉर्थ लंदन में मार्केटिँग एक्सेक्यूटिव रोमा ने बताया कि वो आईटी कंसल्टेंट विनल से अप्रैल में ही शादी करने वाली थी लेकिन उस प्लान को कैंसिल करना पड़ा। 

611

हिंदू रीति-रिवाज से हुई ये शादी 4 घंटे चली। इस दौरान वेटर्स घूम-घूमकर मेहमानों की गाड़ियों में खाना पहुंचा रहे थे। 
 

711

शादी के दौरान मेहमान अपनी गाड़ियों में बैठे हुए ही कपल की तस्वीर खींचते नजर आए। बीच में हुई बारिश ने भी सबको रोमांचित कर दिया। 
 

811

इस शादी में 300 मेहमान ऑनलाइन भी शामिल हुए। सबको शादी ने काफी रोमांचित कर दिया। 
 

911

नॉर्थ लंदन का ये कपल 2018 में भी इंगेजमेंट कर चुका था। शादी कैंसिल होने के कारण दोनों ने ऐसे गाड़ी में मेहमानों को बुलाकर शादी प्लान कर ली। 

1011

 कोरोना काल में हुई ये शादी काफी लोगों को रोमांचित कर रही है। शादी में गाड़ियों की ऐसी फ़ौज नजर आई।  

1111

शादी के दौरान मास्क पहनकर डीजे ने मेहमानों को इंटरटेन भी किया। इन तस्वीरों को देख कई लोगों ने कहा कि भारतीय हर हालत में जुगाड़ कर लेते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos