ऐसे में डॉ माइकल ने किताब में लिखा कि अगर एक जगह पर मुर्गियों को यूं हिओ ठूसकर उसकी फार्मिंग की जाएगी, तो महामारी तो फैलेगी ही। इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन इस बार जो महामारी फैलेगी, वो दुनिया की आधी जनसंख्या को, या यूं कहें तो मांसाहारी जनसंख्या को खत्म कर देगी।