अब फैलेगा कोरोना से भी 100 गुना खतरनाक वायरस, मुर्गियां ले लेगी आधी आबादी की जान

Published : May 31, 2020, 10:03 AM ISTUpdated : May 31, 2020, 12:43 PM IST

हटके डेस्क: अभी दुनिया कोरोना से जंग लड़ ही रही है। देखते ही देखते चीन से निकले इस वायरस ने 3 लाख 67 हजार से अधिक लोगों की जान ले ली। अभी भी इस वायरस का आतंक खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में और कितनी जानें इस वायरस के कारण जाएगी, कहा नहीं का सकता। कोरोना का इलाज ढूंढने में कई देश लगे तो हैं, लेकिन सफलता कब मिलेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है। अब अमेरिका के एक साइंटिस्ट ने दावा किया है कि जल्द ही दुनिया में कोरोना से भी 100 गुना अधिक खतरनाक वायरस फैलने वाला है। इस साइंटिस्ट ने दावा किया है कि ये वायरस दुनिया की आधी आबादी की जान ले लेगा। इस बार कोरोना से भी भयंकर इस वायरस को फैलाने में हाथ होगा मुर्गियों का... 

PREV
110
अब फैलेगा कोरोना से भी 100 गुना खतरनाक वायरस, मुर्गियां ले लेगी आधी आबादी की जान

जब दुनिया को उम्मीद जगी कि जल्द ही कोरोना खत्म हो जाएगा और इसकी दवाई जल्दी बन जाएगी, तभी अमेरिका के साइंटिस्ट और मेडिकल गुरु डॉ माइकल ग्रेगर ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। अपनी एक किताब में उन्होंने लिखा कि दुनिया में अभी कोरोना से भी 100 गुना अधिक खतरनाक वायरस फैलने वाला है, वो भी मुर्गियों से। 

210

डॉ माइकल ने अभी तक कई संक्रमित बीमारियों पर रिसर्च की है। उन्होंने अपनी 500 पन्नों की किताब में लिखा कई जब तक इंसान जानवरों को खाएगा, और उसके करीब रहेगा तब तक ये बीमारियां फैलती रहेगी।  
 

310

डॉ माइकल ने लोगों से शाकाहारी होने की रिक्वेस्ट की। उन्होंने कहा कि मीट किसी भी रूप में खाना खतरनाक ही है। कोरोना फैलाने का श्रेय जहां चमगादड़ को जाता है वहीं इससे पहले सार्स का भी कनेक्शन जानवरों से ही था।  

410

अब इस साइंटिस्ट ने कहा है कि चीन और अमेरिका में बॉयलर चिकन का बिजनेस काफी तेजी से फैला है। लोग जिस हिसाब से चिकन खा रहे हैं, आने वाले समय में इन मुर्गियों से जो महामारी फैलेगी, वो कोरोना से भी 100 गुना अधिक खतरनाक होगी।  

510

डॉ माइकल के मुताबिक, मुर्गियों से फैले इस महामारी की चपेट में आकर दुनिया की आधी जनसंख्या खत्म हो जाएगी। यानी कोरोना से अधिक लाशें मुर्गियों से पैदा हुआ ये वायरस बिछाएगा।  

610

डॉ माइकल ने अपनी एक नयी किताब हाउ टू सर्वाइव अ पेंडेमिक यानी महामारी के दौरान खुद को कैसे बचाएं नाम से एक किताब लिखी है। इसी किताब में उन्होने इस आने वाली महामारी का जिक्र किया है। 
 

710

हालांकि, इस वैज्ञानिक के इस दावे के समर्थन में कोई अन्य वैज्ञानिक नहीं आया है। लेकिन जिस आधार पर माइकल ने ये दावा किया है, उसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता। 
 

810

डॉ माइकल ने लिखा कि 1997 में हांगकांग में फैले बर्ड फ्लू  करीब 13 लाख मुर्गियों को मार दिया गया था। ऐसा करने के पीछे कारण था इन मुर्गियों से वायरस को फैलने से रोकना। 

910

लेकिन ये वायरस खत्म नहीं हुआ। कई बार इस वायरस ने फिर से दस्तक दी। थोड़े समय बाद फिर इसपर कंट्रोल कर लिया जाता था लेकिन ये खत्म नहीं हो पाया।  
 

1010

ऐसे में डॉ माइकल ने किताब में लिखा कि अगर एक जगह पर मुर्गियों को यूं हिओ ठूसकर उसकी फार्मिंग की जाएगी, तो महामारी तो फैलेगी ही। इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन इस बार जो महामारी फैलेगी, वो दुनिया की आधी जनसंख्या को, या यूं कहें तो मांसाहारी जनसंख्या को खत्म कर देगी।  

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories