हटके डेस्क। आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से तबाह है। दुनिया भर में 27 लाख लोग इससे संक्रमित हैं, वहीं 1.90 लाख लोगों की इससे मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा करीब 50 हजार लोगों की मौत हुई है। आने वाले दिनों में मौतों का यह आंकड़ा बढ़ सकता है। बता दें कि 102 साल पहले अमेरिका में स्पेनिश फ्लू (H1N1) नाम की महामारी फैली थी, जिससे करीब 5 करोड़ लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान जो तबाही मची थी, वह आज से कम भयानक नहीं थी। इस महामारी के दौरान भी लोगों को इसकी कोई दवाई नहीं मिल पाई थी। लोगों ने इससे बचाव के लिए वही तरीके अपनाए गए थे, जो आज कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपनाए जा रहे हैं। उस समय की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे पता चलता है कि लोगों ने स्पेनिश फ्लू की महामारी से कैसे निपटा था। ऐसा लगता है कि वह ट्रैजिडी फिर से सामने आ गई है। फेमस फिलॉसफर जॉर्ज सान्त्याना का कहना है कि जो इतिहास से नहीं सीखते, वे उसे दोहराया जाता देखने के लिए मजबूर होते हैं। अमेरिका में कोरोना जो तबाही मचा रहा है, उसे देखते हुए यह बात सच लगती है। बहरहाल, 1918 में अमेरिका में फैले स्पेनिश फ्लू की महामारी के दौरान लोगों ने खुद तो मास्क लगा कर अपने आप को सुरक्षित किया ही था, पालतू जानवरों को भी मास्क पहनाया था। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।