गुजरात के सौराष्ट्र में वेरावल की पहाड़ियों पर स्थित सोमनाथ मंदिर इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में सबसे पहला मंदिर माने जाने वाले सोमनाथ पर लगातार रिसर्च जारी है। आईआईटी गांधीनगर व अन्य 4 सहयोगी संस्थाओं के ऑर्कियोलॉजिकल एक्सपर्ट्स ने दावा किया है कि सोमनाथ मंदिर के नीचे तीन मंजिला इमारत है। बता दें कि कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारियों की मीटिंग में मंदिर का सर्वे करने को कहा था। माना जा रहा है कि आज जो नया मंदिर बना है, वो शायद पुराने ढांचे पर निर्मित है। बता दें कि 1026 में दुनिया के सबसे क्रूर शासक रहे महमूद गजनवी ने भारत पर 17 बार आक्रमण किया था। इस दौरान उसने सोमनाथ मंदिर को भी लूटा था। उसे ढहा दिया था। तब गजनवी ने 3 दिन में 50000 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। ये लोग उस समय मंदिर में पूजा-अर्चना करने जुटे थे। पढ़िए कुछ रोचक जानकारियां...