हटके डेस्क: साल 2020 दुनिया के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा। एक के बाद एक ऐसी घटनाएं होती चली गई कि साल शुरू होने के पांचवें महीने में ही दुनिया त्रस्त हो गई। साल की शुरुआत जहां ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से हुई, वहीं इसके बाद तो चीन से आए कोरोना ने दुनिया में लाशों की कतार लगा दी। इस जानलेवा वायरस ने अभी तक 43 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है, जबकि मौत का आंकड़ा भी तीन लाख पहुंचने वाला है। इस जानलेवा वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। दुनिया के कई देश इस वायरस का इलाज ढूंढ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी इसका वैक्सीन तैयार नहीं आकर पाया है। इसी बीच हांगकांग से एक नई खबर ने दुनिया की नींदें उड़ा दी है। इस देश में एक नया वायरस जानवर से इंसान में फ़ैल गया है। अगर समय रहते इसपर लगाम नहीं लगाई गई, तो स्थिति और खराब हो जाएगी।