हटके डेस्क: कहते हैं, डूबते को तिनके का सहारा काफी होता है। पूरी दुनिया अभी कोरोना से जंग लड़ रही है। इस जानलेवा वायरस ने दुनिया के हर देश में अपना आतंक मचा रखा है। हर तरफ इससे संक्रमित लोग मौत का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। अमेरिका जैसे ताकतवर देश को भी इस वायरस ने घुटनों पर ला दिया। कई देश इसका वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में जुटे हैं, लेकिन अभी तक कहीं से भी कोई खुशखबरी नहीं आई है। इस बीच ब्राज़ील से एक बड़ी खबर सामने आई। एड्स, जिसे अभी तक लाइलाज वायरस माना जाता था, डॉक्टर्स का कहना है कि उन्होंने इसका इलाज ढूंढ लिया है। इस वायरस को मात देने वाले व्यक्ति ने लगातार एक साल दवाइयों के जरिये इस वायरस को मात दी है। इस खबर के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे एड्स जैसी लाइलाज बीमारी का इलाज मिल सकता है, तो फिर कोरोना को लेकर नाउम्मीद नहीं हो सकते।