पुलिस वैन में ही संबंध बनाता था ऑफिसर, प्रेमिका ने कहा- ठीक से कपड़े भी नहीं उतारता था

Published : Jan 19, 2020, 02:46 PM IST

हटके डेस्क: ब्रिटेन पुलिस ने बीते 6 साल से सर्विस में लगे ऑफिसर मैट सिम्पसन को सस्पेंड कर दिया है। इस ऑफिसर पर सर्विस के दौरान अपनी प्रेमिका से वैन में मिलने और सेक्स करने का आरोप लगा था। जांच में ये आरोप सही साबित हुए, जिसके बाद ऑफिसर को सस्पेंड कर दिया गया। मामले की जांच के दौरान ऑफिसर की अब एक्स प्रेमिका हो चुकी लड़की ने सारी असलियत खोल दी। दरअसल, लड़की के प्रेजेंट प्रेमी ने उसके फोन में 2018 में ऑफिसर के साथ हुई चैट पढ़ ली और तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ। 

PREV
15
पुलिस वैन में ही संबंध बनाता था ऑफिसर, प्रेमिका ने कहा- ठीक से कपड़े भी नहीं उतारता था
मामला ब्रिटेन के कुंब्रिया की है। जानकारी के मुताबिक़, मैट का अफेयर लंबे समय से एक लड़की के साथ था। वो ऑन ड्यूटी अपनी प्रेमिका से मिलने जाता था।
25
इस दौरान करीब 20 बार दोनों ने पुलिस वैन में ही शारीरिक संबंध बनाए थे।
35
लड़की के मुताबिक, उस समय ऑफिसर अपनी वैन के वॉकी-टॉकी को ऑन रखता था। ताकि अगर कोई कॉल आए, तो वो तुरंत जवाब दे सके।
45
सके अलावा लड़की ने ये भी बताया कि सेक्स के दौरान ऑफिसर अपने कपड़े भी पूरी तरह नहीं उतारता था। ताकि अगर इमरजेंसी आए, तो वो तुरंत जा पाए।
55
जांच करने वाली कमिटी के चेयरमैन निकोलस वॉकर ने कहा कि जांच के बाद अब ऑफिसर को सस्पेंड करने से कम कोई सजा नहीं दी जा सकती। उसने जो किया, वो नियमों का उल्लंघन है। इसके लिए उसे सस्पेंड कर दिया गया।

Recommended Stories