20 लाख खर्च कर खुद को जीती-जागती पेंटिंग बना चुकी है महिला, बॉडी देखकर लोग मारते हैं ताने

हटके डेस्क: शौक के आगे लोग कुछ भी कर गुजरते हैं। सही- गलत या उसका नतीजा भी नहीं देखते। इंग्लैंड के Heathfield में रहने वाली Bethany Moore ने अपने बॉडी आर्ट के शौक में पूरी की पूरी बॉडी में ही टैटू बनवा लिया। उसकी बॉडी के हर एक इंच में टैटू बना हुआ है। बॉडी आर्ट पर अब तक 20 लाख से ज्यादा खर्च कर चुकी बेथनी को अब लोगों से कई तरह के ताने सुनने पड़ रहे हैं। तस्वीरें हो रही हैं वायरल... 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 7:59 AM IST
16
20 लाख खर्च कर खुद को जीती-जागती पेंटिंग बना चुकी है महिला, बॉडी देखकर लोग मारते हैं ताने

बेथनी ने अभी तक 20 लाख रुपए अपने टैटूज पर खर्च कर दिए हैं। उसका कहना है कि जितने ज्यादा टैटू वो बनवाती है उसका कॉन्फिडेंस उतना ज्यादा बढ़ता जाता है। 

26

बेथनी ने अपनी जिंदगी का सबसे पहला टैटू 18 ने साल की उम्र में  बनवाया था। उसका पहला टैटू उसके पेट डॉग से रिलेटेड था। उसे बेथनी ने अपने रिबकेज में बनवाया था। 
 

36

अब 26 की हो चुकी बेथनी की बॉडी के हर हिस्से में टैटू बना हुआ है। टैटू के साथ ही उसने अपनी बॉडी में 15 जगह पियर्सिंग करवा रखा है। इसमें 7 कानों में और बाकी जीभ पर है। 

46

पूरी बॉडी में टैटू बनवाने के लिए बेथनी ने कुल 20 लाख रुपए खर्च किये हैं। साथ ही इसमें 120 घंटे लगे थे। अपने टैटूज से कॉंफिडेंट फील करने वाली बेथनी को अब लोगों के काफी ताने सुनने पड़ रहे हैं। 
 

56

कई लोगों ने बेथनी को टैटूज की वजह से ट्रोल किया। लेकिन बेथनी का कहना है कि उसे किसी बात से फर्क नहीं पड़ता। वो अपनी बॉडी के लिए काफी सिक्योर है और आगे भी कई टैटूज बनवाएंगी। 

66

हालांकि,अब उनकी बॉडी में इसके लिए जगह ही बाकी नहीं है।  बेथनी की पूरी बॉडी ही टैटू से भर गई है। अब सिर्फ उनका चेहरा ही बचा है जिसमें टैटू नहीं है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos