हटके डेस्क: शौक के आगे लोग कुछ भी कर गुजरते हैं। सही- गलत या उसका नतीजा भी नहीं देखते। इंग्लैंड के Heathfield में रहने वाली Bethany Moore ने अपने बॉडी आर्ट के शौक में पूरी की पूरी बॉडी में ही टैटू बनवा लिया। उसकी बॉडी के हर एक इंच में टैटू बना हुआ है। बॉडी आर्ट पर अब तक 20 लाख से ज्यादा खर्च कर चुकी बेथनी को अब लोगों से कई तरह के ताने सुनने पड़ रहे हैं। तस्वीरें हो रही हैं वायरल...