6 साल के दौरान सिर्फ इस प्लेन के गायब होने की वजहों की थियोरीज सामने आई। किसी का कहना था कि प्लेन हाईजैक हो गया तो किसी ने बताया कि इसे मार गिराया गया। कुछ लोगों का कहना है कि प्लेन में उड़ान भरने के दौरान ही क्रैक था। हवा में प्लेन टूट गया और छोटे-छोटे मलबों में बिखर गया। इस कारण इसका पता नहीं चल पाया।