हटके डेस्क। साउथ कोरिया के यूनिफिकेशन मिनिस्टर ने एक अहम खुलासा करते हुए कहा है कि नॉर्थ कोरिया का डिक्टेटर किम जोंग उन न तो बीमार है और न ही उसकी डेथ हुई है, जैसा कि पिछले दिनों मीडिया में दावा किया जा रहा था। साउथ कोरिया ने कहा है कि किम जोंग उन के लोकेशन का पता चल गया है। साउथ कोरिया के मिनिस्टर का कहना है कि किम जोंग उन कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए छुप गया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में किम के शामिल नहीं होने से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह गंभीर रूप से बीमार है। कहा जा रहा था कि उसके हार्ट की सर्जरी हुई है, जिसके बाद वह कोमा में चला गया। किम के ब्रेन डेड होने की बात भी कही जा रही थी। चीन ने किम का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी नॉर्थ कोरिया भेजी थी। लेकिन साउथ कोरिया पहले से ही यह कह रहा था कि किम जोंग उन बीमार नहीं है। अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने भी कहा था कि किम के बीमार होने और उसकी मौत की खबरें झूठी हैं। बावजूद इसके किम की बीमारी और मौत की खबरें आने के बाद अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया में मॉनिटरिंग करने के लिए अपने 5 जासूसी प्लेन भेजे थे। साउथ कोरिया ने कहा है कि उसे किम की लोकेशन का पता है, लेकिन उसने इसका खुलासा नहीं किया है। देखें किम जोंग उन से जुड़ी तस्वीरें।