कोरोना से मौत के बाद मुर्दों को दफनाने पर अड़ा ये धर्म, छिड़ी बहस: बॉडी को जलाएं या दफनाएं?

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना ने सभी को पस्त कर दिया है। हर तरफ लाशों का ढेर लग गया है। अभी तक दुनिया में कोरोना के कारण 83 हजार 4 सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस फैलने वाली बीमारी है। ये एक से दूसरे में फैलता है। चूंकि अभी तक इसका कोई इलाज नहीं मिल पाया है, इस कारण बचाव ही एक मात्र तरीका है। कोरोना को लेकर अब जो बहस दुनिया में शुरू हुई है, वो ये कि वायरस से मौत के बाद लाशों को जलाया जाए या दफनाया जाए? इसे लेकर कई धर्मों में अंतिम संस्कार को लेकर बहस छिड़ गई है। दरअसल, चीन में कोरोना से मौत के बाद लाशों को जलाया जा रहा है। इसे लेकर सरकार ने आर्डर जारी किये थे। ताकि वायरस बॉडी के साथ खत्म हो जाए। दफ़नाने पर लाश के साथ वायरस मिट्टी में मिल जाएगा और आसपास की मिट्टी को संक्रमित कर देगा। हालांकि, इसका कोई प्रमाण नहीं मिला है। फिर भी चीन ने लाशों को जलाने का फैसला लिया था। लेकिन भारत सहित अन्य देशों में जिस धर्म में बॉडीज को दफनाया जाता है, वो लाशों को जलाने को लेकर विरोध दर्ज कर रहे हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2020 4:21 AM IST / Updated: Apr 09 2020, 02:47 PM IST

113
कोरोना से मौत के बाद मुर्दों को दफनाने पर अड़ा ये धर्म, छिड़ी बहस:  बॉडी को जलाएं या दफनाएं?
कोरोना से मौत के बाद लाशों को दफ़नाने पर संक्रमण फैलता है, इसका कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। लेकिन फिर भी चीन, जहां से ये वायरस शुरू हुआ था वहां लाशों को जलाया जा रहा है।
213
श्रीलंका में एक मुस्लिम शख्स की कोरोना से मौत के बाद बॉडी को दफनाने की जगह जला दिया गया। इसे लेकर वहां मुस्लिम नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सरकार ने सफाई दी कि जला देने से वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।
313
भारत में भी कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों मुंबई में भी एक सर्कुलर जारी कर कोरोना से मौत के बाद लाशों को जलाने का ऑर्डर जारी हुआ था। जिसे बाद में वापस कर लिया गया।
413
इसके बाद ऑर्डर दिया गया कि लाशों को बड़े ग्राउंड में दफनाया जा सकता है। दरअसल, घनी आबादी वाले क्षेत्र में लाश दफ़नाने से वायरस के फैलने का डर होता है। इसलिए लाशों को जलाने पर जोर दिया जाता है।
513
भारत में कोरोना से हुई मौतों के अंतिम संस्कार को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया गया है। इसमें किसी की मौत के बाद पांच से अधिक लोगों को उसमे शामिल होने की अनुमति नहीं है।
613
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना से मौत के बाद लाशों को जलाने और दफ़नाने दोनों की अनुमति दी है। अगर लाश को दफना रहे हैं तो कुछ ख़ास दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।
713
कोरोना से मौत के बाद डेड बॉडीज को दफ़नाने के लिए कुछ गाइडलाइन्स बनाए गए हैं। इसमें बॉडी को लीक प्रूफ प्लास्टिक बैग में सील करना है। इस बैग से सिर्फ परिवार वाले उसका चेहरा देख सकते हैं।
813
हिन्दू समाज को कोरोना से मौत हुई बॉडीज को नहलाने और छूने की अनुमति नहीं है। घरवाले धार्मिक मन्त्र पढ़ सकते हैं लेकिन लाश को छू नहीं सकते।
913
कोरोना संक्रमित बॉडीज का पोस्टमार्टम नहीं किया जाता है। दरअसल, इससे भी संक्रमण फैलने के चांस होते हैं। इसलिए इसकी मनाही है।
1013
जिस बैग में लाश को डालना हैं, उसे भी अच्छे से सैनिटाइज किया जाता है। ताकि उसे उठाने वालों को कोई खतरा ना हो। लेकिन इसके बावजूद लाश के नजदीक जाने वालों को प्रोटेक्टिव सूट पहनने का सुझाव दिया जाता है।
1113
एचआईवी और SARS-CoV-2 जैसे रोगाणुओं से संक्रमित लोगों के शव जैव सुरक्षा स्तर II और III के अंतर्गत आते हैं। पूरी तरह से सील करके शव को दफनाना सुरक्षित माना जाता है।
1213
वहीं अगर शव को जलाया जा रहा है, तो राख से इन्फेक्शन का कोई खतरा नहीं होता है।
1313
कोरोना से मौत के बाद सबसे ज्यादा खतरा शवगृह में लोगों को और शव के नजदीक जाने वालों को होता है। लेकिन अगर सावधानी बरती जाए, तो खतरा टल जाता है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos