हटके डेस्क : कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर में किए गए लॉकडाउन के बाद लगभग सभी चीजें पहले की तरह सुचारू रूप से चलने लगी है, लेकिन स्कूल खुलने की स्थिति अभी भी साफ नहीं हुई है। जब से स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद हो गए तो टीचर्स ने ऑनलाइन क्लासेस लेना शुरू कर दिया। जूम एप पर चल रही ऑनलाइन क्लास, यूट्यूब पर भी डेली वीडियो अपलोड कर टीचर भी ऑनलाइन क्लास रूम चलाने लगे हैं। लेकिन हाल ही में एक ऑनलाइन क्लास का वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप गई। दरअसल, टेक्सास की एक टीचर कैंसर की जंग लड़ने के साथ ही अपने स्टूडेंट्स को पढ़ाई भी करवा रही हैं। उनकी तस्वीरों और वीडियो को देखकर एक तरफ लोग उनके हौसलें की तारीफ कर रहे है, तो वहीं कई लोग इसे सरकार की क्रूरता बता रहे हैं।