हटके डेस्क: चीन ने दुनिया में कोरोना वायरस के रूप में जो तबाही फैलाई, उसने हर तरफ तबाही मचा दी। कई देश शमशान घाट में ही बदल गए। कई देशों में इतनी मौतें हुई कि लाशों को दफनाने के लिए जगह कम पड़ गए। इसके बाद वहां शमशान घाट बनाने की जरुरत पड़ गई। दुनिया को मौत का तोहफा बांटने के बाद अब चीन ने एक ऐसी दवाई का ट्रायल शुरू किया है जो लोगों की उम्र 25 गुना बढ़ा देती है। चीन ने इसका ट्रायल चूहों पर सफलतापूर्वक करने के बाद अब इसे इंसानों पर टेस्ट करना शुरू किया है। इस तरह लैब में बना अमृत...