कोरोना वायरस की महामारी पिछले साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी। वुहान सेंट्रल चीन के हुबेई प्रोविन्स का बहुत बड़ा कमर्शियल शहर है। यहां मांस-मछली और समुद्री जीव-जंतुओं के साथ ही वाइल्ड एनिमल्स का बहुत बड़ा बाजार है। इसे बैशाझुओ मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यह करीब 116 एकड़ में फैला हुआ है, जो करीब 65 फुटबॉल के मैदान के बराबर है। इस बाजार में हजारों दुकानें और स्टाल हैं। मीट की बिक्री के लिए यहां करीब 3,600 स्टाल लगे हैं। कोरोना महामारी की वजह से यह मार्केट बंद था, लेकिन चीन ने पिछले बुधवार से लॉकडाउन हटा दिया। इसके बाद यहां फिर से मीट-मछली और समुद्री जीव-जंतुओं की बिक्री शुरू हो गई है। यहां अभी वेंडर रोज 30 टन जिंदा क्रेफिश बेच रहे हैं, जबकि महामारी फैलने से पहले यहां करीब 120 टन क्रेफिश की बिक्री होती थी। फिलहाल, यहां जीवित वाइल्ड एनिमल्स की बिक्री पर रोक है, लेकिन दूसरे सभी जानवरों के मीट बेचे जा रहे हैं। इस मार्केट को दोबारा खोले जाने का वेस्टर्न कंट्रीज के पॉलिटिशियन्स विरोध कर रहे हैं।
भूलना नहीं होगा कि दुनिया भर के 220 देशों में कोरोना फैलाने का जिम्मेदार चीन को माना जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में करीब 20 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख, 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इटली, स्पेन और अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। ऐसे में, चीन के दोबारा वुहान के मीट मार्केट खोले जाने पर विरोध होना स्वाभाविक है। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।
Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2020 10:55 AM IST / Updated: Apr 16 2020, 09:59 AM IST