चीन ने फिर से खोल दिया वो बाजार, जहां से दुनिया में फैला था कोरोना, अभी भी बिक रहे हैं चमगादड़-सांप

कोरोना वायरस की महामारी पिछले साल दिसंबर के आखिरी हफ्ते में चीन के वुहान शहर से शुरू हुई थी। वुहान सेंट्रल चीन के हुबेई प्रोविन्स का बहुत बड़ा कमर्शियल शहर है। यहां मांस-मछली और समुद्री जीव-जंतुओं के साथ ही वाइल्ड एनिमल्स का बहुत बड़ा बाजार है। इसे बैशाझुओ मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यह करीब 116 एकड़ में फैला हुआ है, जो करीब 65 फुटबॉल के मैदान के बराबर है। इस बाजार में हजारों दुकानें और स्टाल हैं। मीट की बिक्री के लिए यहां करीब 3,600 स्टाल लगे हैं। कोरोना महामारी की वजह से यह मार्केट बंद था, लेकिन चीन ने पिछले बुधवार से लॉकडाउन हटा दिया। इसके बाद यहां फिर से मीट-मछली और समुद्री जीव-जंतुओं की बिक्री शुरू हो गई है। यहां अभी वेंडर रोज 30 टन जिंदा क्रेफिश बेच रहे हैं, जबकि महामारी फैलने से पहले यहां करीब 120 टन क्रेफिश की बिक्री होती थी। फिलहाल, यहां जीवित वाइल्ड एनिमल्स की बिक्री पर रोक है, लेकिन दूसरे सभी जानवरों के मीट बेचे जा रहे हैं। इस मार्केट को दोबारा खोले जाने का वेस्टर्न कंट्रीज के पॉलिटिशियन्स विरोध कर रहे हैं। 


भूलना नहीं होगा कि दुनिया भर के 220 देशों में कोरोना फैलाने का जिम्मेदार चीन को माना जा रहा है। अब तक पूरी दुनिया में करीब 20 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और एक लाख, 26 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इटली, स्पेन और अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। ऐसे में, चीन के दोबारा वुहान के मीट मार्केट खोले जाने पर विरोध होना स्वाभाविक है। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें। 

 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2020 10:55 AM IST / Updated: Apr 16 2020, 09:59 AM IST

110
चीन ने फिर से खोल दिया वो बाजार, जहां से दुनिया में फैला था कोरोना, अभी भी बिक रहे हैं चमगादड़-सांप
चाइनीज स्टेट ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी ने दिखलाया है कि वुहान के मार्केट में जिंदा क्रेफिश की बिक्री हो रही है। 
210
एक वेंडर ने सीसीटीवी को बतलाया कि पिछले हफ्ते उसने और दूसरे वेंडर्स ने एक दिन में 30 टन क्रेफिश बेचा। 
310
चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) द्वारा जनवरी में की गई एक जांच में पाया गया था कोरोना वायारस वुहान वेट मार्केट में बिकने वाले जानवरों के मांस से फैला। इस मार्केट को हुनान भी कहा जाता है। 
410
कोरोना महामारी फैलने के  बाद 1 जनवरी को इस मार्केट को बंद कर दिया गया था। एक महिला कर्मचारी वुहान मार्केट के एक इलाके को डिसइन्फेक्ट करती नजर आ रही है। 
510
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने वुहान मीट मार्केट खोले जाने के मामले में चीन का समर्थन करने के लिए वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का विरोध किया है। 
610
एक एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट खुद इस तरह पिंजड़े में बंद होकर वुहान मार्केट में जानवरों का मांस बेचे जाने का विरोध कर रहा है। 
710
हेल्थ वर्कर बेचे जाने के लिए पिंजड़े में रखे पक्षियों और छोटे जानवरों को डिसइन्फेक्ट कर रहे हैं।
810
वुहान के वेट मार्केट में जानवरों के मांस की खरीद-बिक्री जम कर होने लगी है, जबकि चीन में अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। 
910
रोशनी से जगमगाते वुहान के इस मार्केट में लोग छोटे-छोटे बच्चों के साथ खरीददारी करते नजर आ रहे हैं। उन्हें अब कोरोना का कोई खौफ नहीं रह गया है। यही वजह है कि उन्होंने माास्क भी नहीं लगा रखे हैं।
1010
चीन में लोग कुत्ते का मांस खाना काफी पसंद करते हैं, लेकिन अब इस पर रोक लगाए जाने की मांग की जा रही है। एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट्स कुत्ते के मांस बेचे जाने का विरोध कर रहे हैं। 
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos