कोरोना से ठीक हो घर लौटे मर्दों से डॉक्टर्स की अपील, कुछ दिन बनाए पार्टनर से दूरी वर्ना...रोमांस पड़ेगा महंगा

हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचा रखी है। अभी तक इस वायरस ने करीब 42 लाख 55 हजार से अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 87 हजार पार कर चुका है। दुनिया में कोरोना फैलाने का क्रेडिट चीन को जाता है। चीन के वुहान से निकलकर इस वायरस ने आज दुनिया के लगभग हर देश को अपनी चपेट में ले लिया है। इस वायरस का अभी तक कोई वैक्सीन नहीं मिल पाया है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और खुद को आइसोलेट कर कई मरीज इससे ठीक होकर घर लौट चुके हैं। आए दिन कोरोना के बारे में कोई नई बात नए रिसर्च में सामने आती रहती है। लेटेस्ट रिसर्च के मुताबिक, ये बात सामने आई कि मर्दों के सीमेन में कोरोना लंबे समय तक जिंदा रहता है। साथ ही ये बात भी कंफर्म कर दी कि कोरोना सेक्स से भी फैलता है। 

Asianet News Hindi | Published : May 12, 2020 6:22 AM IST / Updated: May 12 2020, 02:10 PM IST

19
कोरोना से ठीक हो घर लौटे मर्दों से डॉक्टर्स की अपील, कुछ दिन बनाए पार्टनर से दूरी वर्ना...रोमांस पड़ेगा महंगा

चीन के ऊपर कोरोना को लेकर कई सारी बातें छिपाने का इलाज्म लगता आया है। चीन ने काफी लंबे समय तक ये बात दुनिया से छिपाई कि कोरोना इंसान से इंसान में फैलता हैं। 

29

इसके बाद प्रमाणित हुआ कि कोरोना खांसने और छींकने से अन्य लोगों में फैलता है। अब चीन के कुछ रिसर्चर्स ने दावा किया है कि कोरोना शारीरिक संबंध बनाने से भी फैलता है। 

39

ये रिसर्च चीन के एक्सपर्ट्स ने की थी। इसमें कोरोना  38 लोगों के सीमेन का सैंपल लिया गया था। इसमें कुछ रिकवर कर चुके थे तो कुछ अभी भी संक्रमित थे। 

49

इन सैम्पल्स में हर 6 में से 1 के सीमेन में कोरोना वायरस पाया गया। इसमें वो भी शामिल हैं, जो रिकवर कर चुके थे और उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। 

59

इस रिजल्ट से दुनिया के कई साइंटिस्ट हैरान नहीं हैं। क्यूंकि इससे पहले भी जीका एयर इबोला जैसे संक्रमण भी सीमेन से फैलने की बात सामने आ चुकी है। 

69

इसके बाद डॉक्टर्स ने कोरोना से ठीक होकर घर वापस लौटें मरीजों से रिक्वेस्ट की है कि वो कुछ दिन तक अपने पार्टनर से दूरी बनाकर रखें। 

79

इस रिसर्च के आधार पर इस बात की पूरी संभावना है कि सेक्स के बाद पार्टनर को भी कोरोना  संक्रमण हो जाए। 

89

बता दें कि अभी तक दुनिया में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 42 लाख 56 हजार पार है। जबकि इससे ठीक हुए लोगों की संख्या 15 लाख 27 हजार है। 

99

ऐसे में अब सीमेन में भी कोरोना मिलने के बाद इस बात का दावा किया जा रहा है कि अगर ठीक होकर घर लौटे मर्दों ने पार्टनर से संबंध बनाया तो उसे भी कोरोना हो सकता  है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos