वीडियो में दिखा कि शेफ बिना मास्क पहने ही सूप बना रहा था। इतना ही नहीं, उसने सूप में थूक दिया था। इसे देखने के बाद मिस्टर जहेंग के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा। वहीं रेस्त्रां वालों का कहना है कि 22 साल के शेफ ने खाने में नहीं, बल्कि किनारे में थूका था।