चीन के हुनान प्रांत में एक दुकान में लंबे समय से बच्चों के लिए एक प्रोटीन ड्रिंक बेचीं जा रही थी। इसे बेबी फार्मूला बताकर बेचा जा रहा था। इस दुकान से कई पेरेंट्स इस फार्मूला को खरीदकर अपने बच्चों को पिला रहे थे। लेकिन कुछ समय के बाद उस एरिया में, जहां ये दुकान है, कई बच्चों के सिर में अजीब तरह की सूजन आने लगी।