हटके डेस्क: कोरोना वायरस ने अब लोगों की जिंदगी पूरी तरह बदल दी है। इस वायरस ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग सीखा दिया। संक्रमण से फैलने वाले इस वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। वायरस ने अभी तक 30 लाख लोगों को संक्रमित कर दिया है। मौत का आंकड़ा दो लाख पार है, जो तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस वायरस का कोई इलाज नहीं बना है। ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने दावा किया है कि सितंबर तक इसका वैक्सीन मार्केट में उतार दिया जाएगा। लेकिन WHO ने लोगों से किसी तरह की उम्मीद ना रखने की बात भी कही है। इस बीच अब चीन के साइंटिस्ट्स ने एक ऐसा दावा किया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। चीन के रिसर्चर्स ने दावा किया है कि कोरोना कभी खत्म नहीं होगा। ये सीजनल फ्लू की तरह हर साल लौट कर आएगा और तबाही मचाएगा। जानें रिसर्च की अन्य बातें...