3 बच्चों की प्रेग्नेंट मां हर दिन पीती थी 2 लीटर कोल्ड ड्रिंक, बेडरूम से इस हाल में निकाली गई डेड बॉडी

हटके डेस्क। क्या आप रोज कोल्डड्रिंग पीते हैं? अगर हां तो खबर आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। जरूरत से ज्यादा कोल्डड्रिंग पीना आपकी जान भी ले सकता है। ऐसा ही हुआ है न्यूजीलैंड में रहने वाली एक महिला के साथ। महिला का नाम था एमी थोरपे। महिला 3 बच्चों की मां थी और 15 हफ्ते की गर्भवती थी। एमी थोरपे की लाश उनके घर के एक कमरे में मिली थी। मौत की वजह थी ज्यादा कोल्डड्रिंग पीना, एनर्जी ड्रिंक लेना और स्मोकिंग करना। आइये आपको बताते हैं कि एमी थोरपे के साथ हुआ क्या है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2020 6:14 PM IST / Updated: Jun 07 2020, 11:35 AM IST

18
3 बच्चों की प्रेग्नेंट मां हर दिन पीती थी 2 लीटर कोल्ड ड्रिंक, बेडरूम से इस हाल में निकाली गई डेड बॉडी

न्यूजीलैंड की रहने वाली एमी थोरपे रोजाना 2 लीटर कोल्डड्रिंग पीती थीं एक लीटर एनर्जी ड्रिंक लेती थीं। साथ ही वे स्मोकिंग करती थीं। 

28

एमी थोरपे 34 साल की थीं। वे 15 हफ्ते की गर्भवती भी थीं। उनकी लाश 4 दिसंबर 2018 उनके घर पर मिली थीं। 

38

एमी थोरपे को मिर्गी की बीमारी थी। साथ ही वे डिप्रेशन और अनिद्रा की शिकार थीं। और बहुत हेवी स्मोकर थीं। 
 

48

उन्हें मिर्गी के दौरे की शिकायत बढ़ती जा रही थी। डॉक्टर ने उन्हें दवाई चेंज करने की और अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। लेकिन एमी थोरपे ने उनकी बात नहीं मानीं
 

58

कोल्डड्रिंग में मौजूद कैफीन और स्मोकिंग करने से एपी थोरपे को मिर्गी की शिकायत बढ़ती गई जिसका नतीजा हुआ कि उनकी मौत हो गई।

68

थोरपे के मामले को इसलिए दुनिया के सामने लाया गया ताकि लोगों को मिर्गी के मरीजों को ये बता सकें कि उनके लिए कोल्डड्रिंग पीना बेहद खतरनाक है। 

78

उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि उन्होंने एक हफ्ते में 80 ग्राम तम्बाकू का सेवन किया था। 

88

आपको बता दें कि वे महज 34 साल की थीं और 3 बच्चों की मां थीं। लेकिन सिर्फ ज्यादा कैफीन लेने की वजह से उनकी मौत हो गई। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos