साइट पर काम करते हुए अचानक फिसला ठेकेदार का पैर, पीछे की छेद से आरपार हो गई 5 फीट लंबी स्टील की रॉड

हटके डेस्क: दुर्घटना और हादसे कब हो जाए कोई नहीं पता सकता। सब कुछ ठीक चल रहा हो, और अचानक ही ऐसी दुर्घटना हो जाती है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती। अब देखिये ना, बैंकॉक में रहने वाले एक शख्स को क्या पता था कि वो अभी जिस साइट पर इंस्पेक्शन कर रहा है, उसी में अचानक ऐसी दुर्घटना घट जाएगी कि वो चर्चा में आ जाएगा। शख्स का कंस्ट्रक्शन साइट पर पैर फिसल गया। इसके बाद वो सीधा नीचे रखी स्टील की रॉड पर गिरा, जो उसके बम से होते हुए बॉडी में घुस गई। इस दर्दनाक दुर्घटना की तस्वीरें जैसे ही सामने आई, सबने अपना सिर पकड़ लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2020 4:50 AM IST / Updated: Jun 11 2020, 01:26 PM IST
17
साइट पर काम करते हुए अचानक फिसला ठेकेदार का पैर, पीछे की छेद से आरपार हो गई 5 फीट लंबी स्टील की रॉड

ये दर्दनाक दुर्घटना बैंकॉक से सामने आया। यहां एक 19 साल के कंस्ट्रक्शन फील्ड से जुड़े शख्स के साथ ये घटना घटी। 

27

शख्स की पहचान तीरवत चोएकु के नाम से हुई। वो 7 जून को अपने एक कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचा था। छत के इंस्पेक्शन के दौरान वो नीचे गिर पड़ा। 

37

दरअसल, उस दिन तेज आंधी चल रही थी। इस कारण वो बिल्डिंग का हाल देखने पहुंचा था। लेकिन वहां छत पर अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो धड़ाम से नीचे गिर गया। 

47

लेकिन उसकी किस्मत इतनी ही खराब नहीं थी। वो नीचे गिरा तो वहां 5 फ़ीट लंबी स्टील की रॉड पड़ी थी। ये रॉड सीधे तीरवत के बम से होते हुए बॉडी के आरपार हो गई। 

57

काफी देर तक वो कंस्ट्रक्शन साइट पर यूं ही पड़ा रहा। इसके बाद उसके साथियों ने एम्बुलेंस बुलाया, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। 

67

वहां फायरमेन ने पीछे से करीब 2 फीट की रॉड को काट दिया। बाद में सर्जरी के जरिये पूरी रॉड बाहर निकाली गई। 

77

पिछले साल चीन से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जिसमें शख्स के बम से एक स्टील रॉड सीधे उसकी छाती की तरफ घुस गया था। लेकिन गनीमत थी कि वो दिल के करीब से गुजरा था। ऐसे में उसकी जान बचा ली गई थी। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos