Published : Apr 22, 2020, 12:40 PM ISTUpdated : Apr 24, 2020, 07:59 AM IST
कोरोना का कहर पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया के कुछ देशों में इससे इतनी ज्यादा मौतें हो रही हैं कि लाशों को दफनाने की जगह नहीं मिल पा रही है। इस वजह से शवों को सामूहिक रूप से दफनाया जा रहा है। सबसे पहले ईरान से यह खबर आई थी कि वहां कोरोना से मौत के शिकार हो चुके हजारों लोगों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया। इसके बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी कोरोना से बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया था। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब ब्राजील से भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि वहां कोरोना से मौत का शिकार हुए लोगों को दफनाने के लिए कब्रिस्तानों में जगह की कमी पड़ गई है। ब्राजील में कोरोना से अब तक 2700 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां के एक शहर मानौस से रोज 100 लोगों के मरने की खबर आ रही है। वहां के मेयर आर्थर वर्जिलियो नीटो का कहना है कि अचानक कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। उनका कहना है कि शहर के कब्रिस्तानों में इतनी जगह नहीं बची है कि सभी मृतकों को अलग-अलग दफनाया जाए। अंतिम संस्कार करने वाले लोगों की भी कमी है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के अब तक 43,079 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 2700 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना के नए संक्रमण के 2336 मामले सामने आए हैं। हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, इसके बावजूद लोग लॉकडाउन, क्वारंटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का विरोध कर रहे हैं। तस्वीरों में देखें कोरोना से पैदा हो गए हैं कैसे हालात।
यह ब्राजील के शहर साओ पाउलो की सबसे बड़ी फॉरमोसा सेमेट्री है। कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद जब काफी बढ़ने लगी तो यहां मृतकों को सामूहिक रूप से दफनाया जाने लगा। यह तस्वीर मीडिया में वायरल हो गई है।
210
यह ब्राजील क मानौस शहर की सेमेट्री है। यहां कोरोना से रोज मरने वालों का आंकड़ा 100 की संख्या पार कर गया है। यहां इतनी जगह नहीं है कि शवों को अलग-अलग दफनाया जा सके।
310
यह ब्राजील के एक शहर की घनी बस्ती है। इन बस्तियों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना आसान नहीं होता। ऐसी जगहों पर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता है और भारी तबाही मचाता है।
410
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया के एक अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का इलाज चल रहा है। इस देश में अस्पतालों की व्यवस्था अच्छी नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। क्वारंटाइन किए जाने का भी लोग यहां विरोध कर रहे हैं।
510
ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया की एक झुग्गी बस्ती। यह दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक है। ऐसी जगहों पर कोरोना का संक्रमण फैल जाने पर उसे नियंत्रित कर पाना आसान नहीं रह जाता।
610
ब्राजील के शहर मानौस में सामूहिक रूप से कोरोना के शिकार लोगों के शवों को दफनाया जा रहा है। यहां कोरोना से बहुत तेजी से मौतें हो रही हैं।
710
सामूहिक रूप से शवों को दफनाने में सुरक्षा का काफी ख्याल रखना पड़ता है। हेल्थ वर्कर अपनी निगरानी में शवों को दफनाने की व्यवस्था करते हैं।
810
ब्राजील के एक शहर में कोरोना से संक्रमित लोगों का इलाज अस्पताल के बाहर टेंट लगा कर किया जा रहा है, क्योंकि अंदर जगह की कमी पड़ गई है। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही चली जा रही है।
910
ब्राजील के शहर मानौस के एक कब्रिस्तान में शवों को सामूहिक रूप से दफनाने के बाद हेल्थ वर्कर वहां बैठे नजर आ रहे हैं।
1010
मानौस के एक कब्रिस्तान में शवों को दफनाने के लिए कर्मचारी कब्र खोदने के काम में लगे हैं। जिस शहर में 100 से ज्यादा मौतें रोज हो रही हों, वहां के कब्रिस्तानों में जगह की कमी हो जाना कोई बड़ी बात नहीं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News