कोरोना का कहर पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दुनिया के कुछ देशों में इससे इतनी ज्यादा मौतें हो रही हैं कि लाशों को दफनाने की जगह नहीं मिल पा रही है। इस वजह से शवों को सामूहिक रूप से दफनाया जा रहा है। सबसे पहले ईरान से यह खबर आई थी कि वहां कोरोना से मौत के शिकार हो चुके हजारों लोगों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया। इसके बाद अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी कोरोना से बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद शवों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया था। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब ब्राजील से भी ऐसी खबरें आ रही हैं कि वहां कोरोना से मौत का शिकार हुए लोगों को दफनाने के लिए कब्रिस्तानों में जगह की कमी पड़ गई है। ब्राजील में कोरोना से अब तक 2700 लोगों की मौत हो चुकी है। वहां के एक शहर मानौस से रोज 100 लोगों के मरने की खबर आ रही है। वहां के मेयर आर्थर वर्जिलियो नीटो का कहना है कि अचानक कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा काफी बढ़ गया है। उनका कहना है कि शहर के कब्रिस्तानों में इतनी जगह नहीं बची है कि सभी मृतकों को अलग-अलग दफनाया जाए। अंतिम संस्कार करने वाले लोगों की भी कमी है। ब्राजील में कोरोना संक्रमण के अब तक 43,079 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 2700 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना के नए संक्रमण के 2336 मामले सामने आए हैं। हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, इसके बावजूद लोग लॉकडाउन, क्वारंटाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का विरोध कर रहे हैं। तस्वीरों में देखें कोरोना से पैदा हो गए हैं कैसे हालात।