हटके डेस्क: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। इस वायरस ने देखते ही देखते तबाही मचा दी। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस के कदम अब दुनिया के करीब हर देश में पड़ चुके हैं। कई देशों को लॉकडाउन किया जा चुका है। इस बीच भारत और पाकिस्तान में कुछ लोग रमजान के महीने में मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए भीड़ जुटाने पर तुले हैं। ऐसे लोगों की जमकर आलोचना की जा रही है। लेकिन कुछ ऐसे भी मुसलमान हैं, जो रोजा रखकर भी कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे फ्रंटलाइन वर्कर्स को दुनिया सलाम कर रही है। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई, जिसमें रोजा रखकर घंटों खड़े रहकर ये डॉक्टर्स बेहोश को जा रहे हैं। लेकिन जैसे ही इन्हें होश आता है, ये फिर ड्यूटी पर लग जाते हैं।