हटके डेस्क: चीन के वुहान से निकलकर दुनिया में फैले कोरोना ने ऐसा आतंक मचाया कि आज के डेट में दुनिया के करीब साढ़े 9 करोड़ लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। कई देशों में कोरोना ने लाशों के ढेर लगा दिए। कई देशों में कब्रिस्तान खोदने की नौबत आ गई। लेकिन कोरोना के लगभग एक साल बाद अभी भी दुनिया के कुछ ऐसे देश हैं, जहां ये वायरस नहीं पहुंच पाया। आखिर ऐसा क्या हुआ कि इन देशों में कोरोना अपनी पहुंच नहीं बना पाया। आइये आपको बताते हैं बड़े देशों के मुकाबले इन छोटे-छोटे देशों ने कैसे दी कोरोना को मात...