हटके डेस्क: भारत में 29 जून 2020 को भारत सरकार ने चीन के 59 ऐप पर बैन लगा दिया। ये सारे ऐप अब प्लेस्टोर से डाउनलोड नहीं किये जा सकते। भारत सरकार ने इन चीनी ऐप्स पर भारतीय यूजर्स की जानकारी और उनकी प्राइवेसी कंसर्न को लेकर रोक लगाई है। जिन ऐप्स पर रोक लगाई गई है, उसमें टिक टॉक भी शामिल है। लेकिन आपको बता दें कि भले ही भारत में ये फैसला अभी लिया गया है, लेकिन मद्रास कोर्ट ने एक साल पहले ही भारत सरकार से टिक टॉक पर बैन लगाने की अपील की थी। टिकटोक भले ही दुनिया में सबसे ज्यादा बार डाउनलोड किया जाने वाला ऐप है, लेकिन इससे पहले कई देश इसे बैन करने का फैसला ले चुके हैं। इसमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं। आइये हम आपको बताते हैं, भारत से पहले और किन देशों में टिक टॉक बैन किया जा चुका है।