Published : Mar 26, 2020, 04:45 PM ISTUpdated : Mar 27, 2020, 12:21 PM IST
हटके डेस्क: कोरोना वायरस के कारण दुनिया में चार लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ये वायरस चार स्टेज में फैलता है। कई देशों में ये वायरस चौथे स्टेज में पहुंच गया है। इस स्टेज में वायरस महामारी की तरह फैलने लगता है। भारत में ये महामारी का रूप ना ले, इसके लिए देश को लॉकडाउन किया जा चुका है। दुनिया के और भी कई देशों में लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी है। इस बीच एक नई खबर ये है कि ऐसे कई कपल जो काम के सिलसिले में दूर रह रहे थे, वो भी साथ रहने के लिए अपने घर लौट आए हैं। ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के दौरान बिताए पलों की तस्वीरें शेयर की। उनका कहना है कि ये समय एक-दूसरे को समझने के लिए बेस्ट है। इस बीच मार्केट में कंडोम का स्टॉक भी खत्म हो चुका है।
ब्रिटिश इंस्टाग्राम यूजर टाइमर ने बताया कि वो इस लॉकडाउन में अपने प्रेमी के घर पर समय बिता रही हैं।
213
न्यू हेमिस्फेयर में रहने वाले 19 साल के डेल्टन और मिकेला लॉकडाउन के दौरान साथ रहने का फैसला किया। दोनों को डेट करते हुए सिर्फ तीन हफ्ते हुए हैं।
313
नार्थ अमेरिका में रहने वाले इस कनाडाई कपल ने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि ये आइसोलेशन साथ बेहतरीन है।
413
पेनिसलवेनिया में रहने वाले कासे अपनी प्रेमिका के साथ समय बिता रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर क्वारेंटाइन को बेहतरीन बताया।
513
इस वायरस के कारण मार्केट में मास्क और सैनिटाइजर की कमी हो गई है। लोग राशन भी स्टॉक कर रख रहे हैं। लेकिन इस बीच एक लेटेस्ट अपडेट ये आई है कि कई देशों में कंडोम की कमी हो गई है
613
डेली वायर में छपी खबर के मुताबिक, ब्रिटेन में कोरोना के खौफ के बीच दवा दुकानों में मास्क और सैनिटाइजर की कमी हो चुकी है।
713
इन दो चीजों के अलावा ब्रिटेन के मेडिकल शॉप में कंडोम की कमी हो गई है।
813
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के कारण लोग घरों में बंद हैं। ऐसे में सभी कंडोम भी खरीदकर स्टॉक कर रहे हैं।
913
ब्रिटेन की ही तरह चीन में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। लोग मास्क और सैनिटाइजर के साथ कंडोम खरीद कर स्टॉक कर रहे हैं।
1013
चीन में कई मेडिकल स्टोर्स में कंडोम के शेल्फ खाली पड़े हैं।
1113
कमोबेश यही स्थिति इटली में भी है। इस देश में लॉकडाउन के कारण लोगों को बाहर निकलने से मना कर दिया गया है।
1213
लॉकडाउन के बीच लोग सामान खरीद कर घरों में रख रहे हैं।ईरान में भी ऐसे ही हालात हैं। वहां भी मेडिकल स्टोर्स में कंडोम नहीं मिल रहे हैं।
1313
बता दें कि कोरोना वायरस एक कारण लोग घरों में बंद हैं। ऐसे में अचनाक ही मार्केट में कंडोम की डिमांड बढ़ गई। अब तो मार्केट्स में इसकी भारी कमी हो गई है।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News