इस गरीब देश में सड़कों पर फेंकी जा रही कोरोना मरीजों की लाशें, चील-कौए नोच-नोचकर खा रहे सड़ते डेड बॉडीज

Published : May 06, 2020, 12:22 PM ISTUpdated : May 06, 2020, 02:41 PM IST

हटके डेस्क: कोरोना वायरस का कहर हर तरह देखा जा रहा है। दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश हो, जहां इस वायरस ने अभी तक आतंक नहीं मचाया है। इस बीच अमेरिका, यूके, इटली जैसे संपन्न देशों ने इस वायरस के सामने घुटने तक दिए। तो जरा उन देशों की कल्पना कीजिये, जहां गरीबी के कारण मेडिकल सुविधाएं ना के बराबर है। इन देशों में तो कोरोना ने वो स्थिति पैदा कर दी है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। हम बात कर रहे हैं इक्वाडोर की। लैटिन अमेरिका के इस देश को गरीब देशों में गिना जाता है। अभी तक इस देश में संक्रमितों की कुल संख्या 32 हजार है जबकि मरने वालों की संख्या 16 सौ रिकॉर्ड की गई है। लेकिन भारत की राजधानी से भी कम जन्ख्या वाले इस देश में कोरोना ने जो कहर बरपाया है, उसे देख रूह कांप जाएगी।  

PREV
111
इस गरीब देश में सड़कों पर फेंकी जा रही कोरोना मरीजों की लाशें, चील-कौए नोच-नोचकर खा रहे सड़ते डेड बॉडीज

इक्वाडोर में कोरोना के कारण हुई मौतों के बाद कब्रिस्तान भर चुके हैं। जहां अभी भी जगह बाकी है, वहां लाशों को दफनाने के लिए लंबी कतार लगी है। 
 

211

इन कतारों में खड़े कई लोगों ने बताया कि इनमें से कई लोग 10 दिनों से प्रतीक्षा में हैं। ऐसे में लाशें वहीं सड़ रही है। 
 

311

कई लोगों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उनके रिश्तेदारों की मौत कोरोना से घर पर हो गई है। लेकिन पुलिस को सुचना देने के तीन-चार दिन बाद तक कोई लाश लेने नहीं आ रहा। इस कारण लाश सड़ने लगे हैं। 

411

हर मोहल्ले में सड़ती लाशों के कारण तेज बदबू फ़ैल गई है। हालत ऐसी हो गई है कि लोग परिजनों की मौत के बाद उनकी लाशें सड़कों पर फेंक दे रहे हैं। 

511

अस्पताल में संक्रमितों के इलाज के लिए जगह नहीं बची है। ऐसे में घर पर ही संक्रमित दम तोड़ रहे हैं।  कब्रिस्तान भरे होने के कारण उनकी लाशों का अंतिम संस्कार भी नहीं हो पा रहा है। 
 

611

इक्वाडोर से ऐसे कई वीडियोज सामने आए, जिनमें लोग कार से लाशों को प्लास्टिक में लपेट कर सड़क पर फेंकते नजर आए। 

711

इस देश में लकड़ी के ताबूत भी खत्म हो गए हैं। जो हैं, वो काफी महंगे हैं। इस कारण गरीब परिवार अब कागज़ के ताबूत बनाकर लाशों को दफना रहे हैं। 

811

1 करोड़ 76 लाख लोगों की जनसंख्या वाले इस देश में कोरोना की वजह से हो रही मौतें काफी वीभत्स हालात पैदा कर चुके हैं। 

911

इक्वाडोर के एक अस्पताल से शॉकिंग तस्वीर सामने आई थी, जहां बाथरूम में कोरोना से मरे लोगों की लाशें रखी गई थीं। क्यूंकि अस्पताल के मुर्दाघर भर चुके हैं।  

1011

साथ ही जिन बेड्स पर कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, उसी पर दूसरे मरीजों का इलाज किया जा रहा है क्यूंकि बेड्स की कमी है।  

1111

हालात ऐसे हो गए हैं कि अस्पताल में दूसरी बीमारी से ग्रस्त लोगों को घर भेज दिया गया, ताकि कोरोना मरीजों के लिए बेड मौजूद रहे। 

Recommended Stories