हटके डेस्क: कोरोना वायरस का कहर हर तरह देखा जा रहा है। दुनिया का शायद ही कोई ऐसा देश हो, जहां इस वायरस ने अभी तक आतंक नहीं मचाया है। इस बीच अमेरिका, यूके, इटली जैसे संपन्न देशों ने इस वायरस के सामने घुटने तक दिए। तो जरा उन देशों की कल्पना कीजिये, जहां गरीबी के कारण मेडिकल सुविधाएं ना के बराबर है। इन देशों में तो कोरोना ने वो स्थिति पैदा कर दी है, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। हम बात कर रहे हैं इक्वाडोर की। लैटिन अमेरिका के इस देश को गरीब देशों में गिना जाता है। अभी तक इस देश में संक्रमितों की कुल संख्या 32 हजार है जबकि मरने वालों की संख्या 16 सौ रिकॉर्ड की गई है। लेकिन भारत की राजधानी से भी कम जन्ख्या वाले इस देश में कोरोना ने जो कहर बरपाया है, उसे देख रूह कांप जाएगी।