हटके डेस्क: मेडिकल जगत में कई तरह की खबरें लोगों को हैरान कर देती है। ऐसी कई बीमारियां, जिनके बारे में कभी देखा-सुना ना हो, वो जब नजरों के सामने आता है तो ये केसेस दिमाग में खलबली मचा देते हैं। अस्पतालों में जब कई तरह के मरीज पर नजर पड़ती है, तब समझ आता है कि दुनिया में सर्दी-जुकाम के अलावा भी कई तरह की बीमारियां है। हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुई एक सर्जरी की काफी चर्चा हुई। 52 साल की इस महिला के पेट से डॉक्टर्स ने दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर निकाला। इस ट्यूमर की वजह से महिला के पेट की हालत काफी खराब हो गई थी। उसका वजन तेजी से बढ़ा था और उसे देखकर लोगों की आंखें फट जाती थी। लेकिन इंडियन डॉक्टर्स ने सारी कॉम्प्लीकेशंस को दरकिनार करते हुए तीन घंटे की सर्जरी में इस ट्यूमर को निकाल दिया।