दूध की फैक्ट्री से सामने आया घिनौना वीडियो, दूध में नहाकर उसे ही कर देते थे प्लास्टिक की थैली में पैक

हटके डेस्क: क्या आप भी दूध के पैकेट घर लेकर यूज करते हैं? अगर हां, तो शायद इस खबर के बाद आप ऐसा नहीं करेंगे। सोशल मीडिया पर तुर्की के एक दूध फैक्ट्री से ऐसा घिनौना वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप हैरान भी हो जाएंगे और शायद आगे से इन पैकेट्स को नहीं खरीदेंगे। इस फैक्ट्री में मजदूर दूध से भरे टब में नहाते नजर आए। इसके बाद इन्हें ही प्लास्टिक में पैक कर मार्केट में भेज दिया गया। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद फैक्ट्री ने सफाई देते हुए कहा कि मजदूरों ने कंपनी को बदनाम करने के लिए ये वीडियो वायरल किया था। वो असल में दूध में नहीं, बल्कि सर्फ़ और पानी में नहा रहे थे।  टिकटोक पर अपलोड इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2020 5:21 AM IST
18
दूध की फैक्ट्री से सामने आया घिनौना वीडियो, दूध में नहाकर उसे ही कर देते थे प्लास्टिक की थैली में पैक

ये वीडियो तुर्की के सेंट्रल अनटोलीअन प्रान्त के कोन्या में बनाया गया है। इस वीडियो में एक शख्स दूध से भरे टब में नहाता नजर आ रहा है। शख्स ने इसका वीडियो बनाकर अपने टिकटोक पर शेयर किया। 
 

28

वीडियो के आधार पर शख्स की पहचान हो गई। उसका नाम एमरे सायर है। उसे पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया। कहा जा रहा है कि एमरे ने ये घटिया प्रैंक फैक्ट्री का नाम बदनाम करने के लिए किया था।  
 

38

फुटेज में टिकटोक यूजर उगूर तुर्गुत और सायर (Ugur Turgut, Sayar) फैक्ट्री के प्रोसेसिंग रूम में दिखे। उन्होंने जग से टब में दूध जैसा कोई लिक्विड भरा और उसे अपने चेहरे पर मलता नजर आए। 
 

48

 वीडियो के वायरल होने के बाद सायर और तुर्गुत दोनों को अरेस्ट कर लिया गया। दोनों को ही अनहाईजीन फ़ैलाने के लिए अरेस्ट किया गया है। बता दें कि प्रॉसेसिंग रूम फैक्ट्री का वो पार्ट होता है जहां से दूध को पैक कर आगे बढ़ाया जाता है। 

58

वीडियो के वायरल होने के बाद फैक्ट्री ने इसपर सफाई दी। उन्होंने कहा कि दोनों जिस टब में नहाते दिखे वो दूध नहीं था। वो असल में सर्फ़ और पानी का मिक्स था जो वीडियो में दूध की तरह नजर आ रहा है। 

68

पुलिस ने भी कंफर्म किया कि ये वीडियो कंपनी को बदनाम करने के लिए बनाया गया था। अली इरगिन, जो कोन्या के Directorate of Agriculture and Forestry के हेड हैं, ने बताया कि मामले की जांच चलने तक फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। 

78

ये पहली बार नहीं है कि किसी फैक्ट्री वर्कर ने इस तरह की हरकत कर फैक्ट्री का नाम खराब करने की कोशिश की हो। इससे पहले एक और वीडियो इक्वाडोर से सामने आया था जब एक मजदुर ने फैक्ट्री में बनने वाले ब्रेड में अपनी नाक की गंदगी मिला दी थी। 
 

88

इक्वाडोर में मजदुर की इस हरकत को आतंकी गतिविधि बताकर अरेस्ट किया गया था और उसे सजा भी आतंकी एक्ट के तहत ही दी गई थी।  
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos