हटके डेस्क। कई बार अनजाने में कोई ऐसी खोज सामने आ जाती है, जिसके बारे में पहले से कोई सोच भी नहीं सकता है। ऐसा ही हुआ जब ग्रेट ब्रिटेन के हम्बर माउथ याट क्लब के पास रेत में दो लोग अपने डॉग को घुमाने के लिए निकले थे। ग्राहम होल्डन और उनके साथी डेबी बार्टले अपने डॉग बॉनी के साथ सोमवार को वहां घूम रहे थे। इसी दौरान वहां उन्हें कुछ ऐसा मिला कि वे हैरान रह गए। इस समुद्र तट पर वे पिछले 20 साल से घूमने आ रहे थे। दरअसल, उन्हें वहां सेकंड वर्ल्ड वॉर में क्रैश हुए वॉर प्लेन ब्रिस्टल ब्युफाइटर का मलबा मिला। यह रॉयल एयरफोर्स का फाइटर विमान था। यह 254 स्क्वॉड्रन में शामिल था। इसने दुश्मनों के कई समुद्री जहाजों पर हमला किया था। लेकिन 1944 में इंजन फेल हो जाने से यह इस ब्रिटिश बीच पर क्रैश हो गया और इसका मलबा भी नहीं मिल सका। लेकिन इस दुर्घटना के 76 साल के बाद इस विमान का मलबा मिलने से लोग हैरान हैं। मिलिट्री हिस्टोरियन्स का कहना है कि जब यह प्लेन क्रैश हुआ था, तब इसके पायलट और नेविगेटर बच निकलने में कामयाब हो गए थे। बहरहाल, ऐतिहासिक दृष्टि से यह खोज बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। देखें, इस युद्धक विमान और उसके मलबे की तस्वीरें।