डबल मीनिंग की दुकान हैं ये PHOTOS

Published : Aug 23, 2020, 01:18 PM ISTUpdated : Aug 24, 2020, 08:45 AM IST

हटके डेस्क: कोरोना में लोगों की जिंदगी काफी बदल गई है। लोगों की लाइफ में टेंशन बढ़ गई है।  कोरोना में कई देश में लॉकडाउन लगा दिया गया। कई महीनों तक लोग घरों में बंद रहे। लेकिन इस दौरान लोगों की मदद की सोशल मीडिया ने। सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें शेयर की गई। इन्हीं में शामिल है कई डबल मीनिंग फोटोज। इन तस्वीरों को देखकर आप एक बार में इनकी असलियत नहीं समझ पाएंगे। जहां पहली नजर में आपके दिमाग में बुरे ख्याल आएंगे। लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं है। जब इन्हें गौर से देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि ये तस्वीर कुछ और ही कहानी बयान कर रही है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ डबल मीनिंग फोटोज दिखाने जा रहे हैं।   

PREV
113
डबल मीनिंग की दुकान हैं ये PHOTOS

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फोटो को पहली नजर में देखकर आप नहीं समझ पाएंगे। इस तस्वीर में किसने किसको पकड़ रखा है, ज़रा आप भी समझने की कोशिश करें। ये आपके दिमाग की बत्ती जला देगा। 
 

213

इस तस्वीर के वायरल होते ही लोगों में बातें शुरू हो गई गई कि आखिर इसमें ख़ास क्या है? अगर आप इसमें चार लड़कियों को देख रहे हैं तो आपको बता दें कि आपको ऐसे कुछ भी नहीं मिलेगा। जरा तस्वीर में पीछे जा रहे लड़कों को देखें। समझ आया? 

313

अब आप कन्फ्यूज हो गए होंगे कि भला कुत्तों वाले मुंह का इंसान बस में कैसे ट्रेवल कर रहा है? लेकिन थोड़े नजदीक से देखें तो समझ आएगा कि असलियत क्या है? 

413

हाथियों के साथ खेलते इस ग्रुप की तस्वीर भी काफी वायरल हुई है। लेकिन जरा गौर से देखें तो दिखेगा कि पानी फेंकने के दौरान उसमें भी हाथी की इमेज बनी है। 

513

घर तो आपने कई देखे होंगे कि लेकिन अगर इस घर को देखें तो कहीं आपको डर तो नहीं लगेगा? इस घर की तो आंखें हैं। 
 

613

कभी-कभी प्रकृति भी अजीब से खेल खेलती है। जरा देखिये बर्फ ने कैसे इंसान की इमेज बना डाली। ये दिखने में काफी अजीब और डरावना है। 

713

ये दिखने में अजीब भी है और मजेदार भी। स्विच बोर्ड के स्क्रूज आखों का धोखा दे रहे हैं। 

813

मीटिंग में प्रेजेंटेशन देने के दौरान शख्स के साथ ऐसा हादसा हुआ। टेबल में पानी गिरा था या शख्स की पैंट गीली है कहना मुश्किल है। 

913

आसमान में धुंए का उठा ऐसा गुब्बार कि देखने वाले भी कन्फयूज हो गए। ये देखने में किसी शैतान की तरह नजर आ रहा है। 

1013

फैमिली की ये फोटो है तो नॉर्मल लेकिन ये क्या, शख्स का ऐसा फिगर? जी नहीं, ज़रा ध्यान से देखें। तब शायद आपको समझ आ जाएगा कि इसकी असलियत क्या है?

1113

क्या लड़के की दाढ़ी ऐसी है? नहीं-नहीं, गौर से देखिये। शख्स के गले में क्या है? समझ आया या समझाएं? 

1213

अरे ये क्या? कुत्ते के पैर इतने क्लीन शेव? ज़रा गौर से देखेंगे तो कुत्ते के फिगर की असलियत पता चल जाएगी। 

1313

बच्चे की मासूमियत से नजर हटेगी तो सोफे पर बैठे लोगों की असलियत दिखेगी। ये आदमी आखिर कौन है? इसके चेहरे पर दाढ़ी है लेकिन फिगर तो लड़की का है। गौर से देखें तो समझ आ जाएगी इसकी असलियत। 

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories