हटके डेस्क। मध्य अमेरिका के सबसे छोटे, लेकिन सघन आबादी वाले देश अल साल्वाडोर में कोरोना वायरस फैलने के बाद लगे लॉकडाउन के बीच क्राइम की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। शुक्रवार को अचानक देश में 22 लोगों की हत्या हो गई। इसके बाद वहां के प्रेसिडेंट नाइब बुकेले ने इजैल्को की जेल में बंद गैंग लीडर्स को सॉलिटरी कन्फाइनमेंट में भेजने का आदेश दिया। इसके बाद जेल के अधिकारियों ने कैदियों पर सख्ती शुरू की। उन्होंने जेल में लॉकडाउन घोषित कर कैदियों को टॉर्चर करना शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि बुकेले के सत्ता में आने के बाद से देश में क्राइम काफी बढ़ा है। बुकेले पिछले साल जून में प्रेसिडेंट बने थे और देश में मार्च में लॉकडाउन लगा। अल सल्वाडोर में कोरोना के कुल 298 मामले आए हैं और इससे कुल 8 मौतें हुई हैं। फिर भी महामारी ज्यादा नहीं बढ़े, इसलिए वहां लॉकडाउन लगा दिया गया। इस बीच क्रिमिनल गैंग्स वहां काफी सक्रिय हो गए। जब अचानक एक दिन में 22 हत्याएं हुईं, तो प्रेसिडेंट बुकेले ने प्रिजन इमरजेंसी लगाने का आदेश दिया। लेकिन इस दौरान जेल के अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पूरी तरह धज्जियां उड़ा दी। इससे प्रिजन में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। तस्वीरों में देखें किस तरह कैदियों को जेल के अधिकारी टॉर्चर कर रहे हैं।