ड्रग्स लेते ही ऐसे बदल जाता है लोगों का चेहरा, दर्द और तड़प के बीच मांगते हैं मौत की भीख

हटके डेस्क: भारत में इन दिनों ड्रग्स माफिया की काफी चर्चा हो रही है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मामला डिप्रेशन से होते हुए अब ड्रग्स सप्लाई तक पहुंच गई है। ड्रग्स के इस्तेमाल से लोगों का जीवन काफी प्रभावित होता है। उनके रहन-सहन का तरीका बदल जाता है। सोशल मीडिया पर द एडिक्ट डायरी नाम से एक ऑनलाइन कम्यूनिटी है। इसमें ड्रग्स लेने वाले लोगों और उसके परिवार के बारे में बताया जाता है। इस क्लब की स्थापना 31 12 साल पहले 31 साल के केविन आल्टर ने की थी। वो खुद ड्रग्स लेता था। उसे 29 बार रिहैब सेंटर ले जाया गया था। इसके बाद उसने इस कम्यूनिटी का निर्माण किया, जहां वो लोगों को  ड्रग्स की लत से छुटकारा दिलाता है। इस साइट पर ड्रग्स के इस्तेमाल से लोगों की जिंदगी बर्बाद होने से लेकर उनके ठीक होने का सफर देखा जा सकता है। कई लोगों ने इसपर अपनी स्टोरी शेयर की है... (सभी तस्वीरें द ड्रग एडिक्ट डायरी से) 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 23, 2020 10:43 AM IST / Updated: Sep 24 2020, 02:26 PM IST

19
ड्रग्स लेते ही ऐसे बदल जाता है लोगों का चेहरा, दर्द और तड़प के बीच मांगते हैं मौत की भीख

तस्वीर में दिख रही लड़की की पहचान एम्बर हॉफमन के तौर पर हुई। ड्रग्स की वजह से वो अपने परिवार से दूर हो गई थी। एम्बर का कहना है कि ड्रग्स की लत से छुटकार पाकर वो अब वापस अपनी जिंदगी जी पा रही है। 

29

इस शख्स ने 613 दिन रिहैब में बिताने के बाद अपने ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो शेयर की। ड्रग्स इंसान की हेल्थ बर्बाद कर देता है। 
 

39

जॉर्डन नाम के इस शख्स को हेरोइन और मेथ की लत थी। इसकी वजह से उसे अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ गए। अब ड्रग्स छोड़ने के बाद उसकी हालत बेहतर है। 

49

एमरल्ड नाम की इस महिला ने बतया कि मेथ और हेरोइन के लत के कारण वो सड़क पर पड़ी रहती थी। लेकिन अब ड्रग्स की लत छूटने के बाद वो अच्छा जीवन जी रही है। 
 

59

इस महिला का जीवन ड्रग्स की वजह से बर्बाद हो गया। महिला का कहना है कि ड्रग्स के दौरान भी उसने अपनी जिंदगी से सीख ली। 
 

69

अपनी जिंदगी को ड्रग्स से फ्री कर कैसे उसे बदला जा सकता है इसके कई उदाहरण इस फोरम पर देखने को मिल जाते हैं। 

79

 दो साल पहले ड्रग्स ने महिला की ऐसी हालत बना दी थी। ड्रग्स की लत छूटने के बाद अब वो अपना परिवार चला रही हैं। 

89

इस महिला को आठ साल तक ड्रग्स की लत थी। इस दौरान उसे दो बार हॉस्पिटल ले जाया गया। अब उसने ड्रग्स छोड़ दी है। 
 

99

सेक्सयुअल अब्यूज और हिंसा की शिकार इस महिला ने अब दो साल से ड्रग्स को हाथ नहीं लगाया है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos