हटके डेस्क: डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है। बीमार शख्स अपनी जिंदगी डॉक्टर के हवाले कर देता है। उसे उम्मीद रहती है कि अब धरती पर उसे कोई बचा सकता है तो वो है डॉक्टर। लेकिन अगर वही डॉक्टर लापरवाही में मरीज की जान ले ले तो? ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं जब डॉक्टर्स से सर्जरी के दौरान चूक हो जाती है। कई बार मरीज के पेट में सर्जरी के दौरान औजार या तौलिया छूटने की खबर सामने आती रहती है। इन मामलों में डॉक्टर्स इसे लापरवाही का नाम दे देते हैं। लेकिन अगर कोई डॉक्टर शराब पीकर किसी की सर्जरी करे तो इसे लापरवाही नहीं क्राइम कहा जा सकता है। ऐसे ही क्राइम को करने के कारण फ्रांस में एक डॉक्टर को कोर्ट में सजा के लिए लाया गया जहां डॉक्टर ने खुद को बेगुनाह बताया। हालांकि सबूतों के आधार पर उसे जेल भेजा जाना तय माना जा रहा है। आइये आपको बताते हैं ये पूरा मामला...