पार्क में मस्ती करना पड़ा लड़की को महंगा, 3 ऑफिसर्स के साथ इस हाल में वायरल हो गई तस्वीरें

Published : Jul 15, 2020, 10:24 AM ISTUpdated : Jul 15, 2020, 01:09 PM IST

हटके डेस्क: भारत में टिकटॉक बैन हो गया है। हालांकि, दुनिया के कई देशों में अभी भी युवा इस ऐप का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के लिए युवा किसी भी हद तक चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ किया यूके के ओक्सफोर्डशायर के फरिंग्डो में रहने वाली 14 साल की एक लड़की ने। उसने अपने नए टिकटॉक वीडियो के लिए पार्क में बच्चों के झूले पर बैठकर मस्ती करते हुए शूट करने का फैसला किया। लेकिन ये उसकी जिंदगी की बड़ी भूल बन गई। लड़की झूले में ऐसी अटकी कि बाहर ही नहीं आ पाई। काफी देर तक रोने के बाद लड़की की मां को आखिर में फायरफाइटर्स को बुलाना पड़ा। ऑफिसर्स ने आकर घंटों मशक्कत के बाद लड़की को बाहर निकाला। लेकिन इस पूरी घटना की तस्वीरें वायरल हो गई। लोगों ने लड़की की मूर्खता दिखाती इन तस्वीरों से सबक लेने के लिए इसे वायरल कर दिया... 

PREV
17
पार्क में मस्ती करना पड़ा लड़की को महंगा, 3 ऑफिसर्स के साथ इस हाल में वायरल हो गई तस्वीरें

सोशल मीडिया पर 14 साल की लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही है। ये लड़की अपनी मां के साथ पार्क। वहां अचानक टिकटोक वीडियो बनाने के लिए किये गए एक काम ने उसे मुसीबत में डाल दिया। 

27

मामला यूके के ओक्सफोर्डशायर के फरिंग्डो से सामने आया। यहां एक पार्क में बच्चों के झूले में अटकी 14 साल की लड़की की तस्वीरें वायरल हो रही है। 

37

लायनी मैक्लीन नाम की ये लड़की अपने फॉलोवर्स के लिए टिकटॉक वीडियो बना रही थी। बच्चों के झूले में घुसकर उसने वीडियो रिकॉर्ड किया। लेकिन इसके बाद सामने आई बड़ी मुसीबत। 

47

लायनी झूले में घुस तो गई लेकिन बाहर नहीं आ पाई। अपनी मां के साथ पार्क में आई लायनी डेढ़ घंटे तक उसमें फंसी रही। 

57

आखिर में लायनी की मां ने फायरफाइटर्स को बुलाया। ऑफिसर्स ने आकर उसे पहले खींचकर बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। 

67

इसके बाद उन्होंने लिक्विड डालकर झूले को ल्युब्रिकेंट किया। जिसके बाद लायनी को धीरे-धीरे बाहर खींचा गया।  

77

लायनी ने ऑफिसर्स को देख मुंह छिपा लिया था। बाहर आने के बाद उसने कहा कि ये काफी शर्मनाक स्थिति है। उसने कभी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा कुछ होगा। आगे से उसने ऐसी मूर्खता ना करने की बात कही। 

Recommended Stories