शर्मनाक : लॉकडाउन में किराए पर मंगवाई कॉल गर्ल्स, घर पर अपने दोस्त के साथ अय्याशी करता रहा ये स्टार

Published : Apr 06, 2020, 01:08 PM IST

अभी जहां पूरी दुनिया कोरना वायरस के खतरे से जूझ रही है और ज्यादातर देशों में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है, इसी बीच इंग्लैंड से एक बेहद शर्मनाक खबर आई है। इंग्लैंड और मैनचेस्टर सिटी क्लब से डिफेंडर के तौर पर खेलने वाले फुटबॉल के स्टार प्लेयर केली वॉकर ने दो कॉलगर्ल्स को घर पर बुलाया और अपने एक दोस्त के साथ सेक्स पार्टी की। 29 साल के फुटबॉलर ने एक तरफ जहां इंस्टाग्राम पर अपने करीब 10 लाख, 7 हजार फॉलोअर्स से लॉकडाउन में घरों के अंदर रहने की अपील की, वहीं उसने चेशाइर के घर में दो कॉलगर्ल्स को बुलाया, जिनमें एक ब्राजील की थी। इसके लिए उसने उन्हें करीब 2 लाख, 6 हजार रुपए का भुगतान किया। यह घटना पिछले मंगलवार की है। बुधवार की सुबह जब दोनों कॉलगर्ल्स उसके यहां से निकली, उसी दिन वॉकर ने लोगों से अपील की थी कि लोग ब्रिटेन की नेशलन हेल्थ सर्विस के निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में रहें और कोरोना के खतरे से अपना बचाव करें। बता दें कि वॉकर पहले से ही काफी रंगीन मिजाज खिलाड़ी रहे हैं। उनके कई अफेयर चर्चा में रहे। एक मॉडल ने उन पर आरोप लगाया था कि वॉकर से उसके रिलेशन रहे और वह प्रेग्नेंट हो चुकी थी। इसके बाद उसके संबंध अपनी गर्लफ्रेंड एनी किल्नर से खराब हो गए थे, जो वॉकर के 3 बच्चों की मां है। ये दोनों टीनएज से ही डेटिंग कर रहे थे। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।   

PREV
19
शर्मनाक : लॉकडाउन में किराए पर मंगवाई कॉल गर्ल्स, घर पर अपने दोस्त के साथ अय्याशी करता रहा ये स्टार
इंग्लैंड और मैनचेस्टर सिटी क्लब से डिफेंडर के तौर पर खेलने वाले फुटबॉल के स्टार प्लेयर केली वॉकर की गर्लफ्रेंड एनी किलनर बेहद ग्लैमरस है। दोनों टीनएज से ही डेटिंग कर रहे हैं। 
29
लॉरेन गुडमान नाम की एक मॉडल ने वॉकर से संबंध होने का दावा किया था। उनका यह मामला मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा। 
39
केली वॉकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बीच पर एन्जॉय करते हुए। 
49
लॉरेन गुडमान नाम की इस मॉडल ने केली से संबंध होने का दावा किया था और कहा था कि वह उससे प्रेग्नेंट हो चुकी है। इसके बाद केली के अपनी गर्लफ्रेंड से रिश्ते खराब हो गए थे। 
59
केली वॉर्नर अपनी गर्लफ्रेंड एनी किलनर और बच्चों के साथ। इनके तीन बच्चे हैं। 
69
केली वॉर्नर अपनी गर्लफ्रेंड और बच्ची के साथ बीच पर एन्जॉय करते हुए। 
79
मॉडल के साथ संबंध रखने का मामला सामने आने के बाद केली के रिश्ते अपनी गर्लफ्रेंड से खराब हो गए थे, लेकिन बाद में दोनों के रिलेशनशिप ठीक हो गए।
89
एक मैच में जीत के बाद केली को उसके साथी खिलाड़ियों ने कंधे पर उठा लिया है और जश्न मना रहे हैं। केली की गिनती दुनिया के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों में होती है। 
99
ब्रिटेन में लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और लोगों का आना-जाना बंद है, लेकिन ब्रिटेन में पहले से ही काफी संख्या में विदेशी एस्कॉर्ट्स रह रही हैं। 

Recommended Stories