किसी का सगा नहीं है तब्लीगी जमात, 2 दिन में पाकिस्तान के 1 लाख लोगों में बांट आया कोरोना

Published : Apr 06, 2020, 10:30 AM IST

हटके डेस्क: दुनिया में कोरोना का कहर तेजी से टूट रहा है। कुछ ही महीनों में चीन से निकला ये वायरस दुनिया के कई देशों में फैल गया। इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख 74 हजार पहुंच चुकी है। जबकि मौत का आंकड़ा 70 हजार पहुंचने वाला है। इस वायरस ने भारत में भी तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है। भारत में तब्लीगी जमात के लोगों ने वायरस को तेजी से फैलाने में काफी मदद की है। ऐसा ही कुछ हाल पाकिस्तान का भी है।  अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछले महीने इस देश में खुदा की इबादत के लिए तब्लीगी जमात ने जो धार्मिक सम्मलेन करवाया था, उसमें जुटे 1 लाख लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं। ऐसा इसलिए कि इस समारोह में शामिल 154 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। अब बाकी लोगों की तलाश जारी है। 

PREV
111
किसी का सगा नहीं है तब्लीगी जमात, 2 दिन में पाकिस्तान के 1 लाख लोगों में बांट आया कोरोना
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में करोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3 हजार डेढ़ सौ पार रिकॉर्ड किया गया है। जबकि इससे हुई मौत का आंकड़ा 47 है।
211
15 मार्च तक पाकिस्तान में कोरोना के कुल 51 मामले थे। ये आंकड़ा तेजी से बढ़ा और 6 अप्रैल तक ये आंकड़ा 3157 पहुंच गया।
311
अब इस वायरस के और तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है। इसकी वजह है पिछले महीने देश में आयोजित एक धार्मिक सम्मलेन। ये सम्मलेन तब्लीगी जमात ने करवाया था।
411
लाहौर में आयोजित इस धार्मिक सम्मलेन में करीब 1 लाख मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए थे। इसमें इंडोनेशिया और मलेशिया से आए लोग भी सम्मिलित हुए थे।
511
लाहौर में इस धार्मिक समारोह का आयोजन 10 से 12 मार्च तक किया गया। आयोजन के बाद देश में कोरोना के एक के बाद एक कई मामले सामने आए।
611
समारोह में शामिल 154 लोग अभी तक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इसके बाद पाकिस्तान प्रशासन इस समारोह में शामिल हुए लोगों की खोज करने में जुट गई है।
711
अभी तक इसमें शामिल 53 सौ तब्लीग़ियों को क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा चुका है। साथ ही सभी का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इस बात के सामने आने के बाद कई तब्लीगी देश भर में छिप गए हैं।
811
तब्लीगी जहां भी जाएंगे, अगर ये वायरस से संक्रमित होंगे तो उसे फैला देंगे। ऐसे में अब देश में लोगों से मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए ना जुटने की अपील की गई है।
911
बता दें कि फिलहाल पाकिस्तान में 15 सौ विदेशियों, जो इस धार्मिक सम्मलेन का हिस्सा थे, उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है। लेकिन अन्य देश छोड़ कर जा चुके हैं।
1011
पाकिस्तान में कोरोना के जो पहले दो मामले सामने आए, वो दोनों ही इस सम्मलेन का हिस्सा थे।
1111
ऐसे में मात्र दो दिन के इस कार्यक्रम ने पाकिस्तान में कोरोना फैलाने में काफी मदद की है।

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories