हटके डेस्क: कोरोना वायरस यानी कोविड 19 के बारे में भला कौन जानता था? इस वायरस ने दिसंबर में चीन, फिर पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। धीरे-धीरे इस वायरस ने दुनिया को लाशों के ढेर में बदल दिया। आज इस वायरस की वजह से दुनिया के 45 लाख 26 हजार लोग संक्रमित हो जबकि मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 34 सौ के पार है। इस वायरस ने अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश में भी मौत का कोहराम मचा दिया है। कई देश इस जानलेवा वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं, लेकिन WHO ने अभी तक किसी भी वैक्सीन को कंफर्म नहीं किया है। इस बीच मार्च में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने इंसानों पर कोविड 19 के वैक्सीन का ट्रायल किया था। ये वैक्सीन बंदरों पर सफल हुई थी। इसके बाद इसे इंसानी बॉडी में इंजेक्ट किया गया। अब ऑक्सफोर्ड के एक प्रोफ़ेसर ने दावा किया है कि इंसानों पर ट्रायल का रिजल्ट अगले महीने यानी जून में आ जाएगा। इसके बाद ये कंफर्म होगा कि क्या इस वायरस का खात्मा मुमकिन है भी या नहीं?