देश की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़, यहां रहने वाले 39 हजार नागरिकों में मात्र 9 हजार 2 सौ का जन्म उसी देश में हुआ है। बाकियों का जन्म विदेश में हुआ है। वर्ल्ड बैंक डाटा के मुताबिक, मोनाको में लोगों की एवरेज एज 85 साल है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।