हटके डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी आई है। इस वायरस के कारण दुनिया के कई देशों में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ी है। अमेरिका और रूस में तबाही मचाने के बाद अब धीरे-धीरे इस वायरस ने भारत में पैर पसार दिए हैं। भारत में हर दिन के साथ संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच अब भारत के राजस्थान से ऐसी खबर आई, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा। यहां एक मरीज को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था। कोरोना मरीज से मिलने उसके कुछ रिश्तेदार अस्पताल आए। जब बैठे-बैठे उन्हें गर्मी लगी, तो उन्होंने शख्स के वेंटिलेटर का प्लग निकाल कर उससे कूलर को कनेक्ट कर दिया। नतीजा वेंटिलेटर बंद होते ही मरीज की जान चली गई।