नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, दिल को छू लेंगी उनकी ये 10 बेहतरीन शायरियां

हटके डेस्क : देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी का मंगलवार को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। जनाकारी के मुताबित वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे। उन्हेंनें खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। वे मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती हुए थे,  शाम को उन्हें अचानक से तीन दिल के दौरे आए। उनके दोनों फेफडों में कोरोना का संक्रमण, किडनी में सूजन और सांस लेने में तकलीफ होने के चलते वे अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज हम आपको राहत इंदौरी की लिखी गयी कुछ बेहतरीन शेरो, शायरियां बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 11, 2020 1:32 PM IST

111
नहीं रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी, दिल को छू लेंगी उनकी ये 10 बेहतरीन शायरियां

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे।

211

दो गज सही ये मेरी मिलकियत तो है, ऐ मौत तूने मुझे ज़मींदार कर दिया।

311

शाखों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं है हम, आंधी से कोई कह दे के औकात में रहे।

411

आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो, जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो।

511

न हम - सफर न किसी हम - नशीं से निकलेगा, हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा

611

चरागों का घराना चल रहा है, हवा से दोस्ताना चल रहा है। नए किरदार आते जा रहे है, मगर नाटक पुराना चल रहा है।

711

कहीं अकेले में मिल कर झिंझोड़ दूँगा उसे, जहाँ - जहाँ से वो टूटा है जोड़ दूँगा उसे

811

मुझसे पहले वो किसी और की थी, मगर कुछ शायराना चाहिए था। चलो माना ये छोटी बात है, पर तुम्हें सब कुछ बताना चाहिए था।

911

सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहें, आंधी से कोई कह दे की औकात में र

1011

अंदर का ज़हर चूम लिया धुल के आ गए, कितने शरीफ़ लोग थे सब खुल के आ गए

1111

हमारे ख़्वाब तो शहरों की सड़कों पर भटकते थे, तुम्हारी याद थी, जो रात भर बिस्तर पे रखी थी।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos