हटके डेस्क: भारत में लिंग जांच गैरकानूनी है। इसके पीछे वजह है लिंग जांच के बाद कन्या भ्रूण की हत्या कर देना। भारत में बात करें तो यूएन ( United Nations ) की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 हजार पुरुषों पर महिला की संख्या 924 है। इस अनुपात की वजह से ही भारत में गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग जांच करना गैरकानूनी कर दिया गया था। लेकिन आज भी लोग बेटे की चाहत में कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। हाल ही में यूपी के बदायूं से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के पेट में पल रहे बच्चे का लिंग जानने के लिए हंसुए से उसका पेट काट डाला। वो देखना चाहता था कि गर्भ में बेटा पल रहा है या बेटी। इसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।