Published : Jan 08, 2020, 10:37 AM ISTUpdated : Jan 08, 2020, 02:15 PM IST
ईरान: ईरान की राजधानी तेहरान में एक यूक्रेनियन एयरप्लेन क्रैश हो गया। हादसे के समय विमान में 180 पैसेंजर सवार थे। ईरान स्टेट मीडिया के मुताबिक इस हादसे में सभी यात्रियों की मौत हो गई। बता दें कि इस विमान ने इमाम खोमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे इस विमान हादसे की पहली तस्वीरें बताई जा रही हैं। हालांकि, ईरानी मीडिया में शेयर हो रही इन तस्वीरों की असलियत की पुष्टि नहीं हुई है। फोटोज देख हादसे लो भयवहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
प्लेन क्रैश का समय देर रात का बताया जा रहा है। हादसे के वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन आग का गोला बन जमीन से टकराया।
29
ईरान के मीडिया में हादसे के बाद की तस्वीरें वायरल हो रही है।
39
यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स बोइंग 737-800 उड़ान की थोड़ी ही देर बाद क्रैश कर गया।
49
ईरान स्टेट मीडिया के मुताबिक ये विमान हादसा प्लेन के टेक्नीकल फॉल्ट के कारण हुआ है। हालांकि, ये घोषणा बिना किसी जांच के की गई।
59
हालांकि, जर्नलिस्ट हकन स्लीक ने ट्वीट कर बताया कि हादसे का शिकार हुआ विमान मात्र साढ़े तीन साल पुराना था। ऐसे में इसमें कोई तकनिकी कमी की बात पचाने लायक नहीं है।
69
वहीं ये हादसा तब हुआ जब इसके कुछ ही घंटों पहले ईरान ने इराक में स्थित दो अमेरिकी बेस पर हमला किया था।
79
ऐसे में कयास ऐसे भी लगाए जा रहे हैं कि ये हादसा हवाई हमले का ही नतीजा है।
89
हादसे की जगह पर रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
99
पहले टीम ने हादसे में बचे लोगों को ढूंढने की कोशिश की लेकिन बाद में ईरान मीडिया ने कन्फर्म कर दिया कि हादसे में कोई नहीं बचा।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News