34 सालों से वीरान है ये भूतिया शहर, जान जोखिम में डाल शख्स खींच लाया ये तस्वीरें

यूक्रेन: दुनिया में ऐसी कई कई जगहें हैं, जो किसी ख़ास कारण से मशहूर है। कोई अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है तो कोई किसी ख़ास घटना के कारण। यूक्रेन के प्रिप्यात शहर में कोई भी जाना नहीं चाहता। वजह? 34 साल पहले वहां हुए यूक्रेन से सबसे बड़े परमाणु हादसे के बाद शहर वीरान है। वहां आज भी रेडिएशन का भारी खतरा है। इस कारण ये शहर आज भी वीरान है। लोग इस शहर को भूतिया कहते हैं। लेकिन फोटोग्राफर डेविड मैकमिलन ने अभी तक इस शहर में 21 बार कदम रखा है। उन्होंने तस्वीरों के जरिए हादसे के 34 साल बाद वहां के हालात दुनिया के सामने रखे।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2020 9:32 AM IST

110
34 सालों से वीरान है ये भूतिया शहर, जान जोखिम में डाल शख्स खींच लाया ये तस्वीरें
1986 में 26 अप्रैल को यूक्रेन के चेर्नोबल शहर ने न्यूक्लियर त्रासदी झेली थी। सुबह के वक्त चेर्नोबल परमाणु ऊर्जा प्लांट के चौथे संयंत्र में गड़बड़ी पैदा होने लगी थी।
210
स्थानीय समय 1 बजकर 16 मिनट पर संयंत्र के संचालकों ने पूरे संयंत्र को 20 सेकंड के लिए बंद करने वाली मशीन चालू कर दी। इसके ठीक सात सेकेंड बाद बिजली की एक ज़ोरदार धमाका हुआ और रासायनिक विस्फोट शुरू हो गए। ये विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि संयंत्र के ऊपर बनी 1000 टन की छत तक उड़ गई।
310
विस्फोट के चलते बड़ी मात्रा में रेडियोएक्टिव तेल और कण वातावरण में मिल गया, जिसमें जलने वाला ग्रेफाइट भी शामिल था। ग्रेफाइट के चलते रेडियोएक्टिव कणों का निकलना और तेज़ हो गया। इस दौरान रिएक्टर पर नियंत्रण करना मुश्किल हो गया था। ये हादसा सुरक्षा आपात कोर कूलिंग फीचर के परीक्षण के दौरान हुएा।
410
आपदा से निपटने के लिए रिएक्टर की इमारत के ऊपर फायरफाइट चक्कर लगा रहे थे और रेडिएशन को दबाने के लिए रेत की बोरियां फेंकी जा रही थीं, लेकिन इसे रोक पाना नामुमकिन हो रहा था।
510
इस आपदा को 34 साल गुजर गए हैं, लेकिन अब भी ये शहर वीरान पड़ा हुआ है।
610
करीब 50 हजार की आबादी वाला ये शहर विस्फोट से पहले मॉडर्न आर्किटेक्चर की मिसाल हुआ करता था। इसे विजन ऑफ फ्यूचर के तौर पर सरकार पेश करती थी।
710
हादसे के बाद आनन-फानन में इस शहर को खाली करवा दिया गया था। द सेंटर फॉर रिसर्च ऑन ग्लोबलाइजेशन के मुताबिक, इस हादसे की वजह से करीब 9 लाख 85 हजार लोग कैंसर की चपेट में आ गए थे और उनकी मौत हो गई थी।
810
इन फोटोज को क्लिक करने के लिए रोलान्ड ने 1994 से अब तक 21 बार इस शहर के चक्कर लगाए हैं। तस्वीरों के जरिए उन्होंने इस शहर के आज का हाल दिखाया।
910
फोटोग्राफर ने दिखाया है कि इतने सालों बाद भी अब तक इस शहर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस शहर की घड़ियां 11:55 पर रुकी हुई हैं। ये वो समय है, जब पूरे शहर की बिजली बंद कर दी गई थी।
1010
चाहे स्कूल में बच्चों की किताबें हों या स्टोर में रखा सामान, सब कुछ अभी तक वैसे ही पड़ा हुआ है, जैसा शहर को खाली करते समय था।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos