हॉट टब, बड़े-बड़े पूल, मसाज पार्लर और गद्देदार बेड। ये सारी सुविधाएं मिलती है इस 5 स्टार होटल में। लेकिन ये सर्विसेस हैं सिर्फ और सिर्फ घोड़ों के लिए। ये होटल है दोहा, क़तर में। अल शकेब नाम के इस होटल के अंदर की तस्वीरें खींचकर दुनिया के सामने ले आये हैं ब्रिटिश फोटोग्राफर साइमन उडविन।