कोरोनाकाल में भी हंसने के बहाने खोजिए, क्योंकि जो आया है, वो जाएगा...फिर ये कोरोना ही क्यों न हो

जिंदगी में कब क्या हो जाए...कोई नहीं जानता। कुछ महीने पहले किसी ने कोरोना का नाम तक नहीं सुना था, लेकिन आज ये बच्चे-बच्चे की जुबान पर है। वर्ष, 2020 कोरोना काल की भेंट चढ़ गया। हालांकि आस पर आसमान टिका है। इसलिए उम्मीद है कि 2021 में कोरोना से मुक्ति मिल जाएगी। पर यह कोई नहीं जानता कि इससे पूरी तरह पिंड कब छूटेगा? इसलिए ज्यादा टेंशन लेने से अच्छा है सतर्क रहें और खुश रहें। देखें कुछ मजेदार फोटोज...

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 25 2020, 09:30 PM IST

113
कोरोनाकाल में भी हंसने के बहाने खोजिए, क्योंकि जो आया है, वो जाएगा...फिर ये कोरोना ही क्यों न हो

भारत में कोरोन वायरस से संक्रमण के मामले 1,01,23,778 के पार पहुंच गए हैं। हालांकि इनमें से 96.63 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।

213

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक लाख 47 हजार के पार है।

313

दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 करोड़ 90 लाख को पार गया है।

413

दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से कीब 17 लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

513

बता दें कि 19 नवंबर, 2019 को चीन में मिला था कोरोना संक्रमण का पहला मामला। हालांकि चीन ने इसे 27 दिसंबर को होना बताया था।

613

कोरोना का पहला केस आने के बाद चीन ने 24 दिन बाद, इटली ने 39, जबकि भारत ने 50 दिन बाद लॉकडाउन किया था।

713

खैर, अब बहुत जल्द कोरोना वैक्सीन आने वाली है। यह सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स, सेना-पुलिस और बुजुर्गों को लगेगी।

813

भारत में जल्द कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो सकती है। लेकिन बार-बार तारीखें बढ़ने से लोग चिंतित हैं।

913

कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। अब देखना यह है कि आगे क्या होता है।

1013

कोरोना ने लोगों की जीवनशैली बदल दी है। पहले शादी-ब्याह में धूम होती थी, अब गिनती के लोग दिखते हैं।

1113

वैक्सीन जब लगे, तब लेकिन कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्ष समय-समय पर सरकार को घेरती रहती है।

1213

बिहार इलेक्शन के दौरान सबको फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाने की भाजपा की घोषण के बाद काफी बवाल मचा था। ममता बैनर्जी ने भी केंद्र सरकार को खूब कोसा था।

1313

कोरोना ने किसी को नहीं छोड़ा। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी कोरोना संक्रमित हो चुके थे।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos