हटके डेस्क: देखते ही देखते चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने आज पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है। इस वायरस से अभी तक दुनिया में कुल संक्रमितों की संख्या 30 लाख पार कर चुकी है। साथ ही मौत का आंकड़ा भी 2 लाख 11 हजार के पार जा चुका है। इस वायरस से लड़ने के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बनी है। सिर्फ संक्रमित व्यक्ति से दूरी ही बचाव का एक तरीका है। ऐसे में कई देशों को लॉक डाउन किया गया है। सभी अपने घरों में बंद हैं लेकिन जिन लोगों को कोरोना वॉरियर्स का नाम दिया गया है, वो जान जोखिम में डालकर कोरोना से लड़ रहे हैं। लेकिन इन वॉरियर्स को उचित सुविधा ना मिलने के कारण जान से हाथ धोना पड़ रहा है। कई देशों में कई डॉक्टर्स खुद वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अब जर्मनी के डॉक्टर्स ने सरकार से उचित पीपीई किट्स की डिमांड करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। लेकिन इस विरोध का तरीका काफी अलग है। देखिए, कैसे यहां डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं...