तो क्या मिसाइल परीक्षण में घायल हो गया किम जोंग, इस दिन आखिरी बार दिखा था नॉर्थ कोरिया का क्रूर तानाशाह

हटके डेस्क। नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बीमारी का रहस्य गहराता जा रहा है। पहले खबरें आईं कि वह ब्रेन डेड हो गए हैं या कोमा की स्थिति में है। दरअसल, किम जोंग को हाल में हुए कई राजकीय कार्यक्रमों में नहीं देखा गया था। इसके बाद से ही यह चर्चा चली कि वह गंभीर रूप से बीमार हैं और उनकी हार्ट की सर्जरी हुई है। 11 अप्रैल को सत्ताधारी पार्टी की एक मीटिंग में हिस्सा लेने के बाद किम को पब्लिकली नहीं देखा गया। ऐसी अफवाह है कि गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से किम 15 अप्रैल को हुई सत्ताधारी पार्टी के एक समारोह में शामिल नहीं हो सके। यह भी चर्चा चली कि किम जोंग उन की मौत हो गई है, लेकिन अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि किम के बीमार पड़ने की खबरें फर्जी हैं। वहीं, साउथ कोरिया ने कहा कि किम पूरी तरह स्वस्थ हैं। लेकिन नॉर्थ कोरिया के एक सत्ता विरोधी नेता का कहना है कि किम जोंग उन मिसाइल लॉन्च के एक प्रोग्राम में बुरी तरह घायल हो गए हैं। ली जियोंग हो नाम का यह नेता पहले रूलिंग पार्टी के साथ था, पर बाद में अलग हो गया। उसने कहा है कि 14 अप्रैल को मिसाइल लॉन्चिंग का प्रोग्राम था, जिसमें किम जोंग उन एक्सीडेंट का शिकार हो गए। बहरहाल, किम जिंदा हैं या उनकी मौत हो गई, इसे लेकर कुछ भी कह पाना आसान नहीं है। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें। 


 

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2020 6:30 AM IST / Updated: Apr 28 2020, 03:46 PM IST

114
तो क्या मिसाइल परीक्षण में घायल हो गया किम जोंग, इस दिन आखिरी बार दिखा था नॉर्थ कोरिया का क्रूर तानाशाह

किम जोंग उन को अंतिम बार सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी की मीटिंग में देखा गया।

214

कहा जा रहा है कि किम जोंग शायद नॉर्थ कोरिया के मिसाइल लॉन्च प्रोग्राम के दौरान एक्सीडेंट के शिकार हो गए। यह मिसाइल लॉन्चिंग 14 अप्रैल को हुई थी। 21 मार्च को भी नॉर्थ कोरिया में मिसाइल लॉन्च का कर्यक्रम हुआ था।

314

किम जोंग उन की मौत की एक फोटो भी सर्कुलेट हुई, जिसमें उनका शव ग्लास कॉफीन में दिखाया जा रहा है। यह किम जोंग उन के पिता किम जोंग 2 की फोटोशॉप्ड इमेज लगती है।

414

किम जोंग उन के पिता का शव प्योंगयांग के कुमसुसान मेमोरियल पैलेस में एक ग्लास कॉफीन में सुरक्षित रखा गया है। उनकी मृत्यु 2011 में हुई थी।

514

किम जोंग उन ने वॉन्सन सिटी में एक प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे वर्कर्स को पर्सनल लेटर्स भेजे हैं।
 

614

किम जोंग उन का प्राइवेट जेट। वे या तो इससे या प्राइवेट स्पेशल ट्रेन से सफर करते हैं।

714

अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम यूएस मीडिया के सामने नॉर्थ कोरिया के बारे में कमेंट करते हुए। वे ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन की फॉरेन पॉलिसी के एडवाइजर हैं। 

814

नॉर्थ कोरिया ने किम जोंग के उत्तराधिकारी के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। किम का लड़का 10 साल का है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि किम के नहीं रहने की स्थिति में सत्ता उनकी बहन संभाल सकती हैं।
 

914

किम जोंग उन अपनी वाइफ रि सोल जू और चीन के प्रेसिंडेट शी जिनपिंग व उनकी वाइफ पेंग लियुयानके साथ। यह तस्वीर 20 जून, 2019 को ली गई थी।

1014

साउथ कोरिया के लोग सियोल में टेलीविजन पर किम जोंग उन का भाषण सुन रहे हैं। 21 अप्रैल को चीन ने मेडिकल एक्सपर्ट्स की एक टीम नॉर्थ कोरिया भेजी थी, ताकि अगर किम जोंग उन बीमार हों तो उनका इलाज किया जा सके।

1114

नॉर्थ कोरिया के साउथ प्योंगान प्रोविन्स में फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर फैक्ट्री के कन्सट्रक्शन साइट का निरीक्षण करते हुए किम जोंग उन। यह तस्वीर 7 जनवरी की है।

1214

30 जून, 2019 को नॉर्थ कोरिया में अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के साथ किम जोंग उन। यहां से साउथ कोरिया की सीमा लगती है। यह एक डिमिलिट्राइज्ड जोन है। 

1314

4 दिसंबर, 2019 को किम जोंग उन अपनी वाइफ और कुछ दूसरे सहयोगियों के साथ घुड़सवारी करते हुए। 
 

1414

किम जोंग उन अपनी वाइफ रि सोल जू के साथ प्योंगयांग में एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए। यूएस इंटेलिजेंस से जुड़े एक ऑफिशियल का कहना है कि किम जोंग को कुछ हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं, लेकिन वे इतने गंभीर रूप से बीमार नहीं हो सकते कि लोगों के बीच नहीं आ सकें। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos