कोरोना के एक मरीज की इच्छा थी कि उसे स्टेडियम में ले जाया जाए। लॉकडाउन में ऐसी जगहों पर जाना मना है और अगर कोई ऐसी जगहों पर जाता है तो उसे दूसरे लोगों से 1-5 मीटर का फासला बना कर रखना होता है। फिर भी मरीज की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए कीस उसे यहां ले आए।