कोराना के प्रकोप में शराब कंपनियों से सरकार ने मांगी मदद, कहा- हैंड सेनिटाइजर बनाओ

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए हैंड सेनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है। सेनिटाइजर बनाने में दूसरे केमिकल्स के साथ एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल (ENA) का इस्तेमाल किया जाता है। शराब बनाने वाली कंपनियां इसकी सप्लाई करती हैं। हैंड सेनिटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने शराब निर्माता कंपनियों से मदद मांगी है और उन्हें हैंड सेनिटाइजर बनाने को कहा है। फूड मिनिस्ट्री के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा है कि हम चाहते हैं कि शराब बनाने वाली कंपनियां, जिनके अपने बॉटलिंग प्लान्ट हैं, सेनिटाइजर बनाने का भी काम करें, क्योंकि इसकी मांग इतनी ज्यादा बढ़ गई है, जिसे पूरा कर पाने में सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनियां समर्थ नहीं हैं। शनिवार को खाद्य मंत्रालय ने सभी राज्यों के सचिवों को पत्र लिख कर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सेनिटाइजर बनाने वाली कंपनियों के लिए एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल की पर्याप्त आपूर्ति होती रहे। साथ ही, जिन डिस्टिलरीज के अपने बॉटलिंग प्लान्ट नहीं हैं, वे भी सेनिटाइजर का प्रोडक्शन करें, जिन्हें सेनिटाइजर निर्माता कंपनियां बोतलबंद कर बाजार में भेजेंगी। खाद्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुबोध कुमार सिंह ने एक पत्र लिख कर सभी शराब निर्माता कंपनियों को प्राथमिकता के आधार पर ऐसा करने को कहा है। इसके साथ ही सेनिटाइजर निर्माता कंपनियों को कहा गया है कि वे अपने प्लान्ट में तीन शिफ्टों में काम करवा कर सेनिटाइजर का ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्शन करें, ताकि इसकी कमी नहीं हो सके। तस्वीरों में देखें सेनिटाइजर का इस्तेमाल कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर जगह कैसे हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2020 8:44 AM IST
110
कोराना के प्रकोप में शराब कंपनियों से सरकार ने मांगी मदद, कहा-  हैंड सेनिटाइजर बनाओ
किसी भी हैंड सेनिटाइजर में दूसरे केमिकल्स के साथ एल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है। अभी सेनिटाइजर की मांग पूरी दुनिया में बढ़ गई है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ सेनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई है।
210
कोरोना वायरस से बचाव के लिए कहा जा रहा है कि किसी भी चीज को छूने के बाद सेनिटाइजर से हाथ जरूर साफ करें। लोग अपने घरों में सेनिटाइजर जरूर रख रहे हैं। सेनिटाइजर की भारी मांग के चलते बाजार में इसकी कमी हो गई है।
310
एल्कोहल से लोग घर में भी सेनिटाइजर बना लेते हैं। खास कर विदेशों में लोग होम मेड सेनिटाइजर का इस्तेमाल काफी कर रहे हैं।
410
एल्कोहल का यूज कर एक प्लान्ट में हैंड सेनिटाइजर बनाता एक विदेशी शख्स।
510
पहले हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर अस्पतालों और ऑफिसों में होता था, लेकिन कोरोना वायरस के फैलने के बाद घर-घर में सेनिटाइजर का यूज होने लगा है।
610
विदेशों में लोग एल्कोहल और दूसरे केमिकल्स का इस्तेमाल कर घर में ही सेनिटाइजर बना रहे हैं।
710
सेनिटाइजर की कमी सिर्फ भारत ही नहीं, विदेशों में भी हो गई है। एक शॉप पर सेनिटाइजर के आउट ऑफ स्टॉक होने की सूचना दी गई है।
810
बाजार में पहले तरह-तरह के सेनिटाइजर उपलब्ध थे, लेकिन अब भारी मांग के कारण पूरी दुनिया में इसकी कमी हो गई है।
910
एल्कोहल का इस्तेमाल कर घर पर ही हैंड सेनिटाइजर बना रहा एक विदेशी शख्स।
1010
बाजार में सेनिटाइजर के तरह-तरह के ब्रांड उपलब्ध हैं, लेकिन अब हर जगह स्टॉक की कमी हो गई है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos